काला कानून

1919 रॉलेट एक्‍ट के खिलाफ सत्‍याग्रह और जालियाबाग हत्‍याकांड,

Jul 9, 2025 - 16:37
Jul 9, 2025 - 16:40
 0  3225
काला कानून

      1919 रॉलेट एक्‍ट के खिलाफ सत्‍याग्रह और जालियाबाग हत्‍याकांड

·     1919 में पारित एक दमनकारी कानून इसे काला कानून भी कहा जाता है इस कानून के तहत सरकार को बिना मुकदमा चलाये किसी भी व्‍यक्ति को गिरफ्तार करने एवं जेल में डालने का अधिकार था। महात्‍मा गांधी ने इसके खिलाफ सत्‍याग्रह शुरू किया 13 अप्रैल 1919 को इस आंदोलन को दबाने हेतु जालियावाला बाग में ब्रिटिश सेना द्वारा गोलीबारी की गई थी।