देहरादून की स्थापना का श्रेय गुरू रामराय को दिया जाता है
देहरादून की स्थापना का श्रेय गुरू रामराय को दिया जाता है जिन्होंने 17वीं शताब्दी में इस क्षेत्र में अपना डेरा (शिविर) स्थापित किया था। डेरा और दून (घाटी) शब्दों में सेमोजन से ही देहरादून नाम बना है।