नौंवी पंचवर्षीय योजना- (1997-2002)

Aug 3, 2025 - 17:17
 0  3225

नौंवी पंचवर्षीय योजना- (1997-2002)

Ninth Five Year Plan- (1997-2002)

‘’न्‍यायापूर्ण विकास’’ “Equitable Development”

अध्‍यक्ष- अटल बिहारी वाजपेयी President- Atal Bihari Vajpayee

उपाध्‍यक्ष - जसवंत सिंह Vice President- Jaswant Singh

 

मॉडल- आगत-निर्गत मॉडल Model- Input-Output Model

लक्ष्‍य विकास दर- 6.5 प्रतिशत Target growth rate: 6.5%

नवीं पंचवर्षीय योजना के कार्यक्रम और जो उपलब्धियां प्राप्‍त हुई - Programmes of the Ninth Five Year Plan and the achievements made -

1.  इस योजना के समय कारगिल युद्ध हुआ पोकरण रेंज राजस्‍थान में 1998 में सफल परमाणु परीक्षण किया गया।

During this plan Kargil war took place. Successful nuclear test was conducted in 1998 at Pokhran range in Rajasthan.

2.  1999-2000 राष्‍ट्रीय राजमार्ग विकास कार्यक्रम (NHDP) चलाया गया। 1999-2000 National Highway Development Programme (NHDP) was launched.

3.  5 करोड़ नए रोजगार सृजित करने का लक्ष्‍य रखा गया।

A target was set to create 5 crore new jobs.

4.  नवंबर 2000 में सर्वशिक्षा अभियान अर्थात् सभी के लिए शिक्षा उपलब्‍धता का प्रावधान रखा गया।

In November 2000, provision was made for Sarva Shiksha Abhiyan i.e. availability of education for all.

5.  दिसंबर 2000 प्रधानमंत्री सड़क योजना आरंभ की गई।

December 2000 Pradhan Mantri Sadak Yojana was launched.