प्रशासनिक सुधार से सम्बन्धित आयोग

Aug 2, 2025 - 14:27
 0  3225

प्रशासनिक सुधार से  सम्बन्धित आयोग 

प्राक्कलन समिति" / "Estimates Committee"

लोकसभा के 30 सदस्‍य / 30 members of Lok Sabha

गठन / Formation - 1950 में तत्‍काल वित्‍त मंत्री जॉनमथाई की अनुशंसा पर गठन किया गया ।

कार्य - प्राशसनिक दक्षता और मित्‍व्‍यता बढाने के संबंध में वैकल्पिक नितियों का सुझाव देना एवं प्रक्‍करण सीमा में ही धन निकाला जाये एवं इसका परीक्षण करना।

Function - To suggest alternative policies for increasing administrative efficiency and integrity and to examine the withdrawal of funds within the prescribed limit.

 

 

प्रशासनिक सुधार समिति / Administrative Reforms Committee

स्‍थापना / Establishment - 1966

यह समिति दो बार बनाई 1966 में मोरारजी देसाई एवं 2005 में के. हनुमनंथैय्या

This committee was formed twice by Morarji Desai in 1966 and K. Hanumanthaiya in 2005

कार्य - प्रशासनिक सुधार करना

Function - To carry out administrative reforms

 

नरेश चंद्र समिति / Naresh Chandra Committee

स्‍थापना / Establishment -  2002

अध्‍यक्ष / Chairman - नरेश चन्‍द्र / Naresh Chandra

कॉर्पोरेट प्रशासन मुद्दों की जांच एविएशन सेक्‍टर

Aviation Sector Examining Corporate Governance Issues

 

द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग / Second Administrative Reforms Commission

स्‍थापना / Establishment -  2005

अध्‍यक्ष / Chairman -  वीरअप्‍पा मोहीली

व्‍यापक प्रशासनिक सुधारों की संस्‍तुति

Recommendation of comprehensive administrative reforms