भारत का पहला पूर्णत: स्‍वदेशी परमाणु ऊर्जा संयंत्र है

Aug 1, 2025 - 16:11
 0  3237

मद्रास परमाणु ऊर्जा स्‍टेशन- मद्रासा परमाणु ऊर्जा स्‍टेशन जिसे कलपक्‍कम परमाणु ऊर्जा संयंत्र भी कहा जाता है, तमिलनाडु के चेन्‍नई से लगभग 80km दूर कलपकम्‍म में स्थित है यह भारत का पहला पूर्णत: स्‍वदेशी परमाणु ऊर्जा संयंत्र है जिसे 220 मेगावाट क्षमता की दो इकाईयां है इसका पहला यूनिट 2 जुलाई 1983 को चालू हुआ था। कलपक्‍कम में एमएपीएस (MAPS) के अलावा इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केन्‍द्र आई जी सी एआर (IGCAR) और भाभा परमाणु अनुसंधान केन्‍द्र (BRC) भी स्थित है।