मैकमोहन रेखा
मैकमोहन रेखा- भारत और चीन के बीच की सीमा रेखा है मैकमोहन रेखा, जो 1914 के शिमला समझौते का हिस्सा है। यह रेखा पूर्वी हिमालय में स्थित है और भारत के अरूणाचल प्रदेश और चीन के तिब्बत क्षेत्र के बीचत की सीमा को चिन्हित करती है। मैकमोहन रेखा का नाम सर हेनरी मैकमोहन के नाम पर रखा गया यह ब्रिटिश सरकार के तात्कालीन विदेश सचिव थे इस रेखा की कुल लंबाई 890 किलोमीटर है।