राज्यों से संबंधित आयोग
राज्यों से संबंधित
धर आयोग / Dhar Commission
अध्यक्ष / Chairman - एस. के. धर / S.K. Dhar
स्थापना / Establishment - 1947
अनुशंसा - राज्यों का पुनर्गठन मातृभाषा के आधार पर नहीं होना चाहिए।
Recommendation – States should not be reorganized on the basis of mother tongue.
जे.वी.पी. समिति / J.V.P. Committee
अध्यक्ष / Chairman - जवाहरलाल नेहरू, सरदाार वल्लभ भाई पटेल, पट्टाभीसीता रमैय्या
स्थापना / Establishment - 1948
अनुशंसा - राज्यों के पुनर्गठन में देश की सुरक्षा, एकता और आर्थिक समृद्धि को ध्यान में रखा जाना चाहिए।
Recommendation - The security, unity and economic prosperity of the country should be kept in mind while reorganizing the states.
राज्य पुर्नगठन आयोग / States Reorganisation Commission
स्थापना / Establishment - 1956
अध्यक्ष / Chairman सय्यद फजल अली , ह्दयनाथ कुंजरू, के.एम. पणिकर,
कार्य - राज्य के पुनर्गठन को भाषा के आधार पर स्वीकार किया इसी के आधार पर राज्य पुनर्गठन अधिनियम बना।
Function - The reorganisation of the state on the basis of language was accepted and on this basis the State Reorganisation Act was made.
सीतलवाडी समिति / Setalvadi Committee
स्थापना / Establishment - 1966
अध्यक्ष / Chairman एम. सी. सीतलवाड़
कार्य - राज्यों को अधिक स्वायत्ता प्रदान करने की संस्तुति समिति
Work - Recommendation Committee for granting more autonomy to the states
राजमन्नार समिति / Rajamannar Committee
स्थापना / Establishment - 1969
अध्यक्ष / Chairman - न्यायमूर्ति पी.वी. राजमन्नार
कार्य / Work -
1. अवशिष्ट विषय समाप्त कर देना चाहिए या राज्य को दे देना चाहिए
The residuary subjects should be abolished or given to the states
2. अन्तर्राज्यीय परिषद का गठन / Constitution of Inter-State Council
3. अखिल भारतीय सेवाओं की समाप्ति / Abolition of All India Services
सरकारिया आयोग / Sarkaria Commission
अध्यक्ष / Chairman - न्यायमूर्ति रंजीतसिंह सरकारिया / Justice Ranjitsinh Sarkaria
स्थापना / Establishment- 1983
केन्द्र एवं राज्य संबंध अंतर्राजीय परिषद का गठन निगमकर राज्यों के साथ बंटवारा अखिल भारतीय सेवाओं का सशक्त करना राज्यपाल की नियुक्ति करने से पहले मुख्यमंत्री की सलाह
Centre and State relations, constitution of inter-state council, sharing of corporate taxes with states, strengthening of All India Services, advice of Chief Minister before appointment of Governor
केन्द्र - राज्य संबंधों पर आयोग / Commission on Centre-State Relations
अध्यक्ष / Chairman - मदनमोहन कुंची
स्थापना / Establishment - 2007
केन्द्र राज्य संबंधों की समीक्षा हेतु एक आयोग का गठन
Formation of a commission to review Centre-State relations