राष्‍ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद (NCSM)

Sep 8, 2025 - 14:51
 0  3225

राष्‍ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद (NCSM) - इसकी स्‍थापना 1978 में की गई थी यह दुनिया में विज्ञान संग्रहालयलयों और कन्‍द्रों का सबसे बड़ा औपचारिक नेटवर्क केन्‍द्र है यह भारत सरकार के सांस्‍कृतिक मंत्रालय के अंतर्गत आता है इसका उद्देश्‍य विज्ञान केन्‍द्रों संग्रहालयों और नवाचार केन्‍द्रों की स्‍थापना करके सामाज में विज्ञानिक और नवीन संस्‍कृति को बढ़ावा देना है। यह संग्रहालय कोलकाता में स्थित है इस संग्रहालय के अंतर्गत भारत में इसकी कुल 26 शाखाएं हुई । National Council of Science Museums (NCSM) - It was established in 1978. It is the largest formal network of science museums and centers in the world. It comes under the Ministry of Culture of the Government of India. Its objective is to promote scientific and innovative culture in the society by establishing science centers, museums and innovation centers. This museum is located in Kolkata. This museum has a total of 26 branches in India.