ईसाई धर्म दुनिया का सबसे बड़ा धर्म बन गया

Aug 1, 2025 - 13:44
Aug 1, 2025 - 13:48
 0  3225

ईसाई - ईसाई धर्म की स्‍थापना पहली शताब्‍दी में आधुनिक इजराइल और फिलिस्‍तीन में हुई थी यह आंदोलन नासरत वेथलहम और यरूसलम जैसे शहरों में शुरू जहां ईशू ने उपदेश दिए ईसाई धर्म के संस्‍थापक के रूप में नासरत के ईशू को माना जाता है यहूदी धर्म की एक शाखा से शुरू होकर ईसाई धर्म दुनिया का सबसे बड़ा धर्म बन गया ईसाई धर्म का प्रमुख धार्मिक ग्रंथ बाइबिल है। ईसाई धर्म यहूदी धर्म से उबरा था। भारत में ईसाई धर्म का प्रचार सेंट थामस ने किया ईसा मसीहा का जन्‍म चार ईसा पूर्व बैथयलिम में हुआ था। उनकी माता का मरयम और पिता का नाम युसूफ था। ईसा मसीह को यरूशलेम में रॉमन शासक पेलातुस ने देशद्रोह के आरोप में सूली पर चढ़ा दिया था। पूरी दुनिया में ईसाई धर्म को मानने वालों की संख्‍या 31.5 प्रतिशत है भारत में ईसाई धर्म को मानने वालों की संख्‍या 2.3 प्रतिशत है।

ईसाई धर्म में 3 मुख्‍य समूह है

There are 3 main groups in Christianity -

1. कैटोलिक (यह समूह ईशू मसीह को ईश्‍वर का पुत्र और उद्धारकर्ता मानता है इसका प्रमुख चर्च बैटीकन सिटी है)

Catholic (This group believes in Jesus Christ as the Son of God and Savior, its main church is Batican City)

2. प्रोटैस्‍टेट - यह संप्रदाय मानता है कि बाइबिल ही विश्‍वास और अभ्‍यास का एकमात्र अचूक स्‍त्रोत है।

Protestant – This denomination believes that the Bible is the only infallible source of faith and practice.

3. रूढि़वादी - ईशू मसीह और प्रेरितों द्वारा स्‍थापित मूल चर्च होने पर दावा करता है।

Orthodoxy – claims to be the original church founded by Jesus Christ and the apostles.