चंपारण सत्‍याग्रह

महात्‍मा गांधी जी का पहला सत्‍याग्रह

Jul 6, 2025 - 17:49
 0  3228
चंपारण सत्‍याग्रह

1.  1917 चंपारण सत्‍याग्रह महात्‍मा गांधी जी का पहला सत्‍याग्रह या आंदोलन बिहार में शुरू हुआ था।

·    यह एक किसान आंदोलन था अंग्रेजों ने किसानों का शोषण करने के लिए उन्‍हें नील अनुबंध से मुक्‍त करने के एवज में लगान व गैर कानूनी करों की दरों में अत्‍यधिक वृद्धि कर दी थी इसी शोषण से मुक्ति पाने के लिए 1917 में आंदोलनकारी राजकुमार शुक्‍ल ने गांधी जी को चंपारण बिहार बुलाया।