जैन धर्म ऋगवेद के समय से ही प्रचलित है।

Aug 1, 2025 - 14:44
 0  3225

जैन धर्म - जैन धर्म की स्‍थापना भारत में हुई इसके संस्‍थापक तीर्थ के ऋषथदेव थे जिन्‍हें आदिनाथ भी कहा जाता है हालांकि जैन धर्म के 24वें और अंतिम तीर्थंकर महावीर स्‍वामी को जैन धर्म का वास्‍तविक संस्‍थापक माना जाता है। महावीर स्‍वामी का जन्‍म बिहार के कुंडलपुर (वैशाली) में हुआ था। महावीर स्‍वामी के पिता का नाम सिद्धार्थ और माता के नाम रानी त्रिशला था महावीर स्‍वामी का जन्‍म ईसा पूर्व 599 माना जाता है। जैन धर्म ऋगवेद के समय से ही प्रचलित है। जैन धर्म के 24 तीर्थंकर हुए जो विजेता या ज्ञानी माने जाते है। जैन धर्म की प्रमुख धार्मिक किताब आगम में है जिसे आगमसूत्र भी कहा जाता है। यह जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्‍वामी की शिक्षाओं का संग्रह है आगम मुख्‍य रूप से प्राकृत भाषा में लिखा गया ग्रंथ है इसमें 12 अंगों 12 उपांगों 10 प्रर्कीणों 6 छेदसूत्रों 4 मूलसूत्रों और 2 चूलीका सूत्रों में विभाजित किया गया है। दुनिया में जैन धर्म के लोगों के संख्‍या 0.09 प्रतिशत और भारत में 0.4 प्रतिशत है। जैन धर्म भारत के सबसे पुराने धर्मों में से एक है और यह अहिंसा, सत्‍य, और तपस्‍या पर जोर देता है।