पारसी धर्म का प्रमुख त्‍यौहार नवरोज है

Aug 1, 2025 - 14:09
 0  3225

पारसी - पारसी धर्म की स्‍थापना प्राचीन ईरान में हुई थी इसे पैगम्‍बर जरथुस्त्र ने स्‍थापित किया था पारसी धर्म को जो जोरेस्ट्रिंयन धर्म भी कहा जाता है। दुनिया के सबसे पुराने एकश्‍वेरवादी धर्मों में से एक है इसकी स्‍थापना पैंत्‍तीसौं वर्ष पहले प्राचीन ईरान में हुई पारसी धर्म की शिक्षाओं को अबेस्‍ता नामक पवित्र पुस्‍तक में संकलित किया गया है पारसी धर्म आहुरा मज्‍़द नामक देवता में विश्‍वास करता है पारसी धर्म मानने वालों की संख्‍या सर्वाधिक भारत में है इस धर्म का नाम पैगम्‍बर जोरेस्‍टट के नाम पर रखा गया है पारसी धर्म का प्रमुख त्‍यौहार नवरोज है दुनिया में 0.0015 प्रतिशत पारसी निवास करते है भारत में यह संख्‍या 0.006 प्रतिशत है पारसी धर्म के मंदिर को अग्नि मंदिर या आतिश- वेहरम कहा जाता है कभी-कभी इसे दार-ए-मैहर भी कहा जाता है।