प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों को हटाने हेतु 130वाँ संशोधन विधेयक 2025

Sep 1, 2025 - 10:32
Oct 3, 2025 - 10:47
 0  3225

टॉपब्रांड 2025

चीन के शेनझेन में अगस्त 2025 में आयोजित 19वें चाइना ब्रांड फेस्टिवल में टॉपब्रांड यूनियन ने टॉप 500 ग्लोबल ब्रांड्स सूची 2025 जारी की। “एआई एंड ग्लोबल एक्सपेंशन” थीम पर आधारित इस फेस्टिवल में माइक्रोसॉफ्ट,एनवीडिया और एप्पल ने  क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।

 

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserves) 4.74 अरब डॉलर बढ़कर 8 अगस्त 2025 को 693.62 अरब डॉलर पर पहुँच गया।

रियल मैड्रिड 

ब्रांड फाइनेंस फुटबॉल 50-2025 रिपोर्ट में रियल मैड्रिड ने 1.921 बिलियन यूरो के ब्रांड मूल्य के साथ दुनिया के सबसे मूल्यवान फुटबॉल क्लब का खिताब हासिल किया है।

 

रोबोट ओलिम्पिक

चीन के बीजिंग में आयोजित रोबोटों के खेल महोत्सव में 16 देशों के 500 से अधिक ह्यूमनॉइड रोबोट्स ने हिस्सा लिया।

 

कार्लोस अल्काराज

स्पेन के टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज़ ने जैनिक सिनर को हरा कर अपना पहला सिनसिनाटी ओपन खिताब जीता, ये उनका 2025 का छठा खिताब था,ये उनके जीवन की 22वीं टूर-स्तरीय ट्रॉफी है।  

 

भारत में ऑनलाइन मनी गेमिंग प्रतिबंधित ।

 

गंभीर आरोपों में हिरासत वाले प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं  मंत्रियों को हटाने हेतु विधेयक

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 20 अगस्त 2025 को लोकसभा में संविधान संशोधन (130वाँ संशोधन) विधेयक, 2025 पेश किया। इस विधेयक के अनुसार यदि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या अन्य मंत्री किसी गंभीर अपराध (न्यूनतम सज़ा पाँच वर्ष) के आरोप में लगातार 30 दिनों तक हिरासत में रहते हैं, तो बिना दोष सिद्ध हुए भी उन्हें पद से हटना अनिवार्य होगा।

 

केरल भारत का पहला पूर्ण डिजिटल राज्य बना ।