प्रसिद्ध भारतीय लोगों के स्मारक स्थल

Jul 29, 2025 - 17:39
 0  3232

Memorials site of famous Indian people  

भारत के प्रसिद्ध व्यक्तियों के समाधि स्थल

 

1. राजघाट - महात्‍मा गांधी जी समाधि दिल्‍ली में यमुना नदी के किनारे राजघाट पर स्थित है यह समाधि गांधी जी की मृत्‍यु के बाद 1948 में बनाई गई थी।

Rajghat - Mahatma Gandhi's Samadhi is located at Rajghat on the banks of Yamuna River in Delhi. This Samadhi was built in 1948 after the death of Gandhiji.

 

2. शांतिवन - जवाहरलाल नेहरू - जवाहरलाल नेहरू की समाधि जिसे शांतिवन कहा जाता है दिल्‍ली में स्थित है। यह यमुना नदी के पश्चिम तट पर राजघाट के उत्‍तर में स्थित है। संजय गांधी जी की समाधि भी इनके निकट स्थित है।

Shantivan - Jawaharlal Nehru - Jawaharlal Nehru's mausoleum, also known as Shantivan, is located in Delhi. It is located north of Rajghat on the west bank of the Yamuna River. Sanjay Gandhi's mausoleum is also located near it.

 

3. विजयघाट - लालबहादुर शास्‍त्री - लालबहादुर शास्‍त्री जी की समाधि विजयघाट दिल्‍ली में स्थित है। यह भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्‍त्री जी को समर्पित है।

Vijayghat - Lal Bahadur Shastri - Lal Bahadur Shastri's Samadhi Vijay Ghat is located in Delhi. It is dedicated to the former Prime Minister of India Lal Bahadur Shastri.

 

4. शक्तिस्‍थल - भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी का समाधि स्‍थल है। इंदिरा गांधी जी के अंतिम संस्‍कार स्‍थल राजघाट में स्थित है।

Shakti Sthal - It is the resting place of former Prime Minister of India Indira Gandhi. The place where Indira Gandhi was cremated is located at Rajghat.

 

5. समतास्‍थल - बाबू जगजीवनराम - बाबू जगजीवन राम जिन्‍हें बाबूजी के नाम से भी जाना जाता है। भारत के प्रमुख दलित नेता और स्‍वतंत्रता सेनानी उनका समाधि स्‍थल समता स्‍थल नई दिल्‍ली में स्थित है।

Samtasthal - Babu Jagjivan Ram - Babu Jagjivan Ram, also known as Babuji, was a prominent Dalit leader and freedom fighter of India. His Samadhi Sthal is located in New Delhi.

 

6. किसानघाट - चौधरी चरण सिंह - किसान घाट भारत के पांचवे प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी का समाधि स्‍थल है। यह नई दिल्‍ली के राजघाट में स्थित है।

Kisan Ghat - Chaudhary Charan Singh - Kisan Ghat is the resting place of the fifth Prime Minister of India, Chaudhary Charan Singh. It is located in Rajghat, New Delhi.

 

7. वीरभूमि - राजीव गांधी - राजघाट दिल्‍ली में राजीव गांधी जी का समाधि स्‍थल है। इसे वीरभूमि के नाम से जाना जाता है।

Veerbhoomi - Rajiv Gandhi - Rajghat is the resting place of Rajiv Gandhi in Delhi. It is known as Veerbhoomi.

 

8. महाप्रयाण घाट - डॉ. राजेंन्‍द्र प्रसाद - महाप्रयाग घाट गंगा नदी के किनारे बिहार की राजधानी पटना में स्थित है। यह उनके निधन के बाद उनके अन्तिम संस्‍कार स्‍थल पर बनवाया गया है।

Mahaprayag Ghat - Dr. Rajendra Prasad - Mahaprayag Ghat is located on the banks of the Ganges River in Patna, the capital of Bihar. It was built at the place where he was cremated after his death.

 

9. नारायण घाट - गुलजारी लाल नंदी जी की समाधि का अधिकारिक नाम नारायण घाट है इसे नंदा घाट भी कहा जाता है। नारायण घाट अहमदाबाद गुजरात में साबरवती नदी के किनारे स्थित है।

Narayan Ghat - The official name of the Samadhi of Gulzari Lal Nandi ji is Narayan Ghat, it is also called Nanda Ghat. Narayan Ghat is located on the banks of Sabarvati River in Ahmedabad, Gujarat.

गुलजारी लाल नंदा जी की अस्तियों को जिस जगह रखा गया है उसे गुलजारी लाल नंदा स्‍मारक या समाधि स्‍थल पर कहते है। यह कुरूक्षेत्र में स्थित है।

The place where the ashes of Gulzari Lal Nanda Ji are kept is called Gulzari Lal Nanda Smarak or Samadhi Sthal. It is located in Kurukshetra

 

10. चैत्‍यभुमि - डॉ. भीमराव अम्‍बेडकर - डॉ. भीमराव अम्‍बेडकर की समाधि जिसे चैत्‍यभुमि कहा जाता है। मुंबई महाराष्‍ट्र में स्थित है जहां 6 दिसंबर 1956 को उनका अंतिम संस्‍कार किया गया था।

Chaityabhoomi - Dr. Bhimrao Ambedkar - Dr. Bhimrao Ambedkar's mausoleum is called Chaityabhoomi. It is located in Mumbai Maharashtra where he was cremated on 6 December 1956.

 

11. कर्मभुमि - शंकरदयाल शर्मा - डा. शंकरदयाल शर्मा की समाधि को कर्मभुमि कहा जाता है।

Karmabhumi - Shankar Dayal Sharma - The Samadhi of Dr. Shankar Dayal Sharma is called Karmabhumi.

 

12. उदयभुमि - के आर. नारायण- के. आर. नारायण की उदयभुमि दिल्‍ली में स्थित है।

Uday Bhoomi - K. R. Narayanan- K. R. Narayanan's Uday Bhoomi is located in Delhi.

 

13. सदैवअटल - अटल बिहारी वाजपेयी - पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि सदैवअटल नई दिल्‍ली में है इसे 25 दिसंबर 2018 को राष्‍ट्र को समर्पित किया गया।

SadaivAtal - Atal Bihari Vajpayee - The mausoleum of former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee, SadaivAtal, is in New Delhi. It was dedicated to the nation on 25 December 2018.

 

14. एकतास्‍थल - ज्ञानजैल सिह जी की समाधि स्‍थल है जो कि दिल्‍ली में स्थित है।

Ekatasthal - is the samadhi place of Gyanjail Singh Ji which is situated in Delhi.

 

15. अभयघाट - मौरारजी देसाई - मोरारजी देसाई की समाधि स्‍थल अभय घाट अहमदाबाद गुजरात में स्थित है। मोरारजी देसाई भारत के 4 प्रधानमंत्री थे।

Abhay Ghat - Morarji Desai - Morarji Desai's Samadhi Sthal Abhay Ghat is located in Ahmedabad, Gujarat. Morarji Desai was the 4th Prime Minister of India.