भारत और अफगानिस्तान के बीच सीमा की लम्बाई 106 किमी
अफगानिस्तान- भारत और अफगानिस्तान के बीच सीमा की लम्बाई 106 किमी है इस सीमा रेखा को डुरण्ड रेखा कहा जाता है भारत का लद्दाख केन्द्रशासित प्रदेश अफगानिस्तान सीमा पर स्थित है यह सीमा लद्दाख के कारगिल जिले के उत्तर पश्चिम में लगती है ।