यहूदी धर्म का प्रमुख धार्मिक ग्रंथ टौरा (TORAH) है
यहूदी - यहूदी धर्म की स्थापना प्राचीन ईजराइल के क्षेत्र में हुई मानी जाती है। जिसे दक्षिण लिवांत भी कहा जाता है यहूद धर्म के अनुसार यहूदी धर्म की स्थापना लगभग 3800 वर्ष पूर्व मैसोपोटामिया में इब्राइम और मौसा ने की थी। यह धर्म एकेश्वरवाद के सिद्धांत पर आधारित है। यहूदी धर्म का प्रमुख धार्मिक ग्रंथ टौरा (TORAH) है जिसे पैटाटेच या मूसाकी 5 पुस्तकें भी कहा जाता है। टौरा सबसे पवित्र ग्रंथ है। इसे लिखित कानून के रूप में भी जाना जाता है। यहूदी धर्म के अन्य धार्मिक ग्रंथ तनाख (हिब्रू बाइबिल) तलमूढ़ यह टौरा की व्याख्या और कानून का एक संग्रह है यहूदी धर्म में ईश्वर को याहोबा या याहवेक भी कहा जाता है। विश्व में याहूदियोंकी जनसंख्या 0.2 प्रतिशत है भारत में याहूदियों की जनसंख्या 0.0004 प्रतिशत है। ईजराइल यहूदियों का प्रमुख देश है दुनिया की 73.9 प्रतिशत याहूदी समप्रदाय को मानने वाले लोग यही निवास करते है।