Bhotiya Tribe

Sep 16, 2025 - 15:55
 0  3227

भोटिया- यह भारत की एक प्राचीन जनजाति है प्रमुख रूप से उत्‍तराखंड के कुमाऊं क्षेत्रों के सात नदी घाटियां, हिमाचल प्रदेश के किन्‍नौर जिलेमें और सिक्किम राज्‍य में निवास करती है

 Bhotiya - This is an ancient tribe of India. It mainly resides in the seven river valleys of Kumaon region of Uttarakhand, Kinnaur district of Himachal Pradesh and the state of Sikkim.

यह जनजाति तिब्‍बती मूल की मानी जाती है और बौद्ध धर्म का पालन करती है यह जनजाति मुख्‍य रूप से भारत तिब्‍बत में व्‍यापार करती है  This tribe is believed to be of Tibetan origin and follows Buddhism. This tribe mainly trades with India and Tibet.

यह लोग पारंपरिक पश्चिमी हिमालय, भाषाएं बोलते है जो पुरानी झांगझुंग भाषा से संबंधित है यह जनजाति प्रमुख रूप से महान हिमालय क्षेत्र में पाई जाती है  

They speak traditional Western Himalayan languages ​​which are related to the old Zhangzhung language. This tribe is mainly found in the Great Himalayan region.

अधिकांश भोटिया बौद्ध धर्म का पालन करते है खासकर बज्रयान बौद्ध धर्म की क‍म्‍यू शाखा के द्रुगपा उपसम्‍प्रदाय का ।

Most Bhotiyas practice Buddhism, especially the Drugpa sub-sect of the Kamyu branch of Vajrayana Buddhism.

इस जनजाति की कुछ प्रमुख उप जनजातिया मार्छा, जौहरी, तोल्‍चा, जाद, है