FPO Mark

Sep 17, 2025 - 16:25
 0  3227

इसे 1955 में लागू किया गया यह खाद प्रसंस्‍करण मंत्रालय द्वारा जारी किया जाता है यह समस्‍त फल उत्‍पादों पर लागू किया जाने वाला मानक चिनह है यह प्रसंस्‍कृत फल उत्‍पादों के लिए अनिवार्य प्रमाणिकरण चिन्‍ह है ।

FPO Mark - It was implemented in 1955. It is issued by the Ministry of Fertilizer Processing. It is a standard mark applicable on all fruit products. It is a mandatory certification mark for processed fruit products.

खाद सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 का पालन करते हुए यह चिन्‍ह पैक्रेज्‍ड फल , पेय पदार्थ, फल जैम- क्रश, और स्‍क्‍बैश , आचार, फल उत्‍पाद और फलों के अर्क जैसे खाद्य पदार्थों पर लागू होता है ।

Following the Food Safety and Standards Act 2006, this mark is applicable on food products such as packaged fruits, beverages, fruit jams-crushes, and squash, pickles, fruit products and fruit extracts.

एफपीओ मानक निर्धारित करता है कि यह खाद पदार्थ सुरक्षत वातावरण में निर्मित किया गया है और यह लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य के लिए हानिकारक नहीं है ।

FPO standards set that the fertilizer is produced in a safe environment and is not harmful to human health

NON POLLUTING गैर प्रदूषणकारी वाहन चिन्‍ह यह चिन्‍ह प्रामाणित करता है कि मोटर वाहन भारत सरकार द्वारा निर्धारित उत्‍सर्जन मानकों के प्रासंगिक संस्‍करण के अनुरूप है कि नहीं।

NON POLLUTING NON ​​POLLUTING VEHICLE MARK This mark certifies that the motor vehicle is conforming to the relevant version of emission standards prescribed by the Government of India.

यह भारत में बेचे जाने वाले सभी नये मोटर वाहनों पर अनिवार्य प्रामाणिकरण चिन्‍ह है इसे प्रदूषण अंडर कंट्रोल या PUC भी कहा जाता है ।  

This is a mandatory certification mark on all new motor vehicles sold in India. It is also called Pollution Under Control or PUC.

भारत जैविक इसे सन् 2000 में लागू किया गया यह चिन्‍ह जैविक रूप से खेती किए गए खाद उत्‍पादकों पर लगाया जाता है यह प्रामाणपत्र भारत में उत्‍पादित कृषि उत्‍पादों के लिए अवश्‍यक है यह मानक चिन्‍ह प्रामाणित करता है कि खाद्य उत्‍पाद जैविक पद्धति से उत्‍पादित किए गए है ।

Bharat Organic: Implemented in the year 2000, this mark is put on organically farmed food producers. This certification is mandatory for agricultural products produced in India. This standard mark certifies that the food products have been produced using organic methods.