Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana
1. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना- 9 मई 2015 में शुरू की गई यह एक दुर्घटना बीमा योजना है जो 18 से 70 वर्ष की आयु के बचत खाता धारकों को 100 रूपये के प्रीमियम पर दुर्घटना के कारण मृत्यु या विंकलांगता की स्थिति में 2 लाख रूपये का कवर प्रदान करती है। यह मृत्यु या पूर्ण विकलांगता में 2 लाख रूपये एवं आंशिक विकलांगता में एक लाख रूपये की सहायता प्रदान करती है।
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana - Launched on 9 May 2015, this is an accident insurance scheme that provides a cover of Rs 2 lakh in case of death or disability due to accident to savings account holders aged 18 to 70 years at a premium of Rs 100. It provides assistance of Rs 2 lakh in case of death or total disability and Rs 1 lakh in case of partial disability.