दुर्गापुर स्‍टील प्‍लांट-

Aug 4, 2025 - 16:02
 0  3225

4.    Durgapur Steel Plant- This plant is situated about 158 km from Kolkata. Its geographical location is 2327 N and 8829 E. It is located in Durgapur, a growing industrial town on the bank of the Damodar River in West Bardhaman district. The Grand Trunk Road and the main Kolkata-Delhi railway line pass through Durgapur. The Durgapur Steel Plant was established in the late 1950s with a capacity of 1 million tonnes of crude steel per annum, which was later increased to 1.6 million tonnes in the 1970s. Established with the assistance of the United Kingdom (UK), it proved to be an important milestone in the country's march towards industrial self-reliance.

दुर्गापुर स्‍टील प्‍लांट- यह प्‍लांट कोलकाता से लगभग 158 k.m.  दूर स्थित है इसकी भौगोलिक स्थिति 2327  उत्‍तर और 8829 पूर्व है यह पश्चिम वर्धमान जिले में दामोदर नदी के तट पर बढ़ते औद्योगिक शहर दूर्गापुर में  स्थित है ग्रांड ट्रक रोड और मुख्‍य  कोलकाता -दिल्‍ली रेलवे लाइन दुर्गापुर से होकर गुजरती है दुर्गापुर इस्‍पात कारखाना 1950 के अन्तिम वर्षों में 10 लाख टन कच्‍चे इस्‍पात प्रति वर्ष की क्षमता से स्‍थापित किया गया था बाद में 1970 के वर्षों में 16 लाख-टन कर दी गई। यूनाइटेड किंगडम (ब्रिटेन) की सहायता से स्‍थापित किया गया औद्योगिक आत्‍मनिर्भरता की दिशा में देश की में एक महत्‍वपूर्ण मोल का पत्‍थर साबित हुआ।