बीना रिफाइनरी जिसे भारत ओमान रिफाइनरी लिमिटेड (BORL)के नाम से जाना जाता है
बीना रिफाइनरी- बीना रिफाइनरी जिसे भारत ओमान रिफाइनरी लिमिटेड (BORL)के नाम से जाना जाता है भारत के मध्यप्रदेश राज्य के सागर जिले के बीना में स्थित है यह भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है यह रिफाइनरी शुल्क में BPCL और ओमान ऑयल कंपनी SAOC (अब OQ) के बीच एक संयुक्त उद्यम थी। मई 2011 में 6 मिलियन टन प्रति वर्ष (MMTPA) की प्रारम्भिक क्षमता के साथ चालू किया बाद में इसे 7ऋ8 MMTPA तक विस्तारित किया। यह 2021 में BPCL की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन गई। 935 km लम्बी क्रॉस- कही पाइपलाइन गुजरात से बीना तक कच्चे तेल या परिवहन करती है।