मां जानकी की जन्मस्थली पर बनने जा रहा यह भव्य मंदिर मिथिला के उत्थान का प्रारंभ है।
माता जानकी की जन्मस्थली पुनौरा धाम मंदिर परिसर के समग्र विकास के लिए 890 करोड़ रुपये की लागत से आधारशिला रखी गई है।
मां जानकी की जन्मस्थली पर बनने जा रहा यह भव्य मंदिर मिथिला के उत्थान का प्रारंभ है।
मोदी जी ने वैश्विक मंच पर इसकी कला को प्रचारित कर मिथिला का गौरव बढ़ाया है।
मिथिला की संस्कृति संपूर्ण भारत की संस्कृति का अनुपम रत्न है।
माता सीता ने एक स्त्री, एक आदर्श पुत्री, एक आदर्श पत्नी, एक आदर्श माता और एक आदर्श राजमाता की सभी भूमिकाओं का निर्वहन किया है।
मिथिला को एक बार फिर से शिक्षा और संस्कृति का केंद्र बनाने की प्रक्रिया चल रही है।