एशियाटिक सोसाइटी कोलकाता
एशियाटिक सोसाइटी कोलकाता - प्रच्य-अध्ययन को बढ़ावा देने के लिए इसकी स्थापना 15 जनवरी 1984 में की गई एशियाटिक सोसाइटी की स्थापना विलयम जोन्स द्वारा की गई थी। एशियाटिक सोसोइटी द्वारा किसी भी यूरोपियन भाषा में अनुवादित प्रथम ग्रंथ अभिज्ञान शकुंलतलम् था इसका अनुवाद विलियम जोन्स ने अंग्रेजी भाषा में किया।