रावतभाटा ऊर्जा संसाधन-

Aug 1, 2025 - 16:07
 0  3225

रावतभाटा ऊर्जा संसाधन-

रावटभाटा, राजस्‍थान ऊर्जा संसाधनों, विशेषकर परमाणु उर्जा के लिए जाना जाता है। यहां राजस्‍थान परमाणु ऊर्जा परियोजना (RAPP) स्थित है। जिसमें छ: दबाबयुक्‍त भारी जल रिएक्‍टर (PHWR) इकाइयां है। इसके अलावा रावटभाटा में राणा प्रताप सागर बांध भी है जो 172 मेगावाट बिजली स्‍टेशन से सु‍सज्जित है यह देश की दूसरी सबसे बड़ी परमाणु परियोजना है रावटभाटा परमाणु ऊर्जा परियोजना कनाडा के सहयोग से बनाई गई थी। 1965 में कनाडा सरकार के सहयोग से भारत का दूसरा परमाणु ऊर्जा स्‍टेशन स्‍थापित किया गया था।