सातवीं पंचवर्षीय योजना के कार्यक्रम और जो उपलब्धियां प्राप्‍त हुई -

Aug 3, 2025 - 17:14
 0  3225

सातवीं पंचवर्षीय योजना के कार्यक्रम और जो उपलब्धियां प्राप्‍त हुई - Programmes of the Seventh Five Year Plan and the achievements made -

 

1.  इस प्रोद्योगिकी के उपयोग के माध्‍यम से औद्योगिक उत्‍पादकता के स्‍तर में  सुधार पर जोर दिया।

Emphasis on improving the level of industrial productivity through the use of this technology.

2.  रोजगार में चार प्रतिशत की दर से विकास।

Growth in employment at the rate of four percent.

3.  खाद्यान्‍न उत्‍पादन में वृद्धि

 Increase in food production

4.  उपभोक्‍ता संरक्षण अधिनियम बनाया गया।

Consumer Protection Act was enacted.

5.  1986 में स्‍पीड पोस्‍ट की शुरूआत की गई।

 Speed Post was introduced in 1986.

6.  12 अप्रैल 1988 में भारतीय प्रतिभूति व विनिमय बोर्ड (SEBI) की स्‍थापना की गई।  

Securities and Exchange Board of India (SEBI) was established on 12 April 1988.

7.  1985-86 में इंदिरा आवास योजना आरंभ की गई। Indira Awas Yojana was started in 1985-86.

8.  1987 में (ट्राइपेड) अनुसूचित जनजातियों से संबंधित  संस्‍था की स्‍थापना की गई।

 An organization related to Scheduled Tribes (TRIPED) was established in 1987.

9.  1989 में जवाहर रोजगार योजना आरंभ की गई। Jawahar Rojgar Yojana was started in 1989.