छठी पंचवर्षीय योजना

Aug 3, 2025 - 17:13
 0  3225

छठी पंचवर्षीय योजना - (1980-85)

Sixth Five Year Plan - (1980-85)

अध्‍यक्ष - इंदिरा गांधी President – Indira Gandhi

उपाध्‍यक्ष - एन.डी.तिवारी Vice President- N.D.Tiwari

आदर्श वाक्‍य- विकास में तेजी लाना और गरीबी कम करना

Motto - Accelerate growth and reduce poverty

प्रारूप- योजना आयोग Draft- Planning Commission

कुल- 97500 करोड़ Total- 97500 crores

मॉडल- आगत-निरगत मॉडल अर्थात् संरचनात्‍मक  परिवर्तन व समृद्धि उन्‍मुक्‍त मॉडल

Model - Input-Output Model i.e. structural change and prosperity free model

लक्ष्‍य वृद्धि धर- 5.2 प्रतिशत

वास्‍तविक लक्ष्‍य वृद्धि धर- 5.7 प्रतिशत

Actual target growth rate: 5.7 percent

 

छठी पंचवर्षीय योजना के कार्यक्रम और जो उपलब्धियां प्राप्‍त हुई - The programs of the Sixth Five Year Plan and the achievements made -

 

1.  इस योजना ने आर्थिक उधारीकरण की शुरूआत की।

 This plan introduced economic liberalisation.

2.  परिवार नियोजन कार्यक्रम शुरू किया गया।

 Family planning programme was started.

3.  शिवरमन समिति की सिफारिश पर राष्‍ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की स्‍थापना की गई ।

 National Bank for Agriculture and Rural Development (NABARD) was established on the recommendation of the Shivaraman Committee.

4.  मूलनियंत्रण समाप्‍त कर दिया गया। और राशन की दुकानें बंद कर दी गई। Basic control was abolished. And ration shops were closed.

5.  इस योजना को नेहरूवादी समाजवाद  का अंत माना जाता है।

 This plan is considered the end of Nehruvian socialism.

6.  सैन्‍य पंचवर्षीय योजनाएं इस योजना के बाद योजना आयोग की योजनाओं के अनुरूप हो गई।

Military five year plans became similar to the plans of Planning Commission after this plan.

7.  पर्यटन उद्योग का विकास हुआ Tourism industry developed

8.  15 अप्रैल 1980 को 6 बैंकों का राष्‍ट्रीकरण किया गया जिनकी पूंजी 200 करोड़ थी।

On April 15, 1980, 6 banks were nationalized whose capital was Rs 200 crore.

9.  सन् 1982 में EXIM बैंक की स्‍थापना की गई।

EXIM Bank was established in 1982.

10.   रोजगार हेतु समन्वित ग्रामीण विकास कार्यक्रम ( आई. आर. डी. पी)  तथा ग्रामीण महिला और बाल विकास (DWACRA ) प्रोग्राम चलाये गये।  Integrated Rural Development Programme (IRDP) and Rural Women and Child Development (DWACRA) programmes were run for employment.

11.   TRYSEM ग्रामीण युवाओं हेतु स्‍वरोजगार योगना एवं राष्‍ट्रीय ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम (NREP) चलाये गये।

 TRYSEM Self-employment Scheme and National Rural Employment Programme (NREP) were launched for rural youth.

12.   इस योजना का मुख्‍य आकर्षण ग्रामीण महिलाओं के लिए स्‍वीकारित स्‍वरोजगार विकल्‍प प्रधान करने हेतु ग्रामीण महिला सशक्‍तीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ था।  The main highlight of this scheme was the launch of Rural Women Empowerment Programme to provide acceptable self-employment options to rural women.