रणजी ट्रॉफी  

Sep 24, 2025 - 14:55
 0  3225

रणजी ट्रॉफी  

Ranji Trophy

 

यह टूर्नामेंट 1934 से शुरू किया गया इस ट्रॉफी का नाम भारत के पहले अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेटर रणजीत सिंह के नाम पर रखा गया रणजी ट्रॉफी को महाराजा भूपिंदर सिंह पटयाला द्वारा दान की गई थी ।

 This tournament was started in 1934. This trophy is named after India's first international cricketer Ranjit Singh. Ranji Trophy was donated by Maharaja Bhupinder Singh Patiala.

रणजीत सिंह वह पहले भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय खिलाड़ी थे जिन्‍होंने इंग्‍लैंड की ओर से ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहला अंतर्राष्‍ट्रीय मैच खेला और अपने पदार्पण मैच में ही शतक लगाया यह भारतीय खिलाड़ी इंग्‍लैंड की ओर से अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट मेच खेलते थे रणजीत सिंह को भारतीय क्रिकेट का पिता कहा जाता है1 रणजीत सिंह को नवानगर के जामसाहब, रणजी और स्मिथ के नाम से भी जाना जाता है

 Ranjit Singh was the first Indian international player to play his first international match for England against Australia and score a century on his debut. This Indian player played international cricket matches for England. Ranjit Singh is called the father of Indian cricket. Ranjit Singh is also known as Jam Saheb of Nawanagar, Ranji and Smith.

यह टूर्नामेंट नॉकआऊ प्रारूप में शुरू हुआ और तब से हर साल आयोजित किया जाता है रणजी ट्रॉफी भारत की एक प्रमुख प्रथम श्रेणी क्रिकेट चैम्पियनशिप है इसका आयोजन बीसीसीआई करता है और यह भारत के विभिन्‍न राज्‍यों की टीमों के बीच खेली जाती है ।

The tournament started in a knockout format and has been held every year since then. The Ranji Trophy is a major first-class cricket championship in India. It is organised by the BCCI and is played between teams from different states of India.

रणजी ट्रॉफी का प्रारंभ में नाम द क्रिकेट चैम्पियनशिप ऑफ इंडिया था 1935-36 में इसका नाम रणजी ट्रॉफी कर दिया गया ।

The Ranji Trophy was initially named The Cricket Championship of India. In 1935-36, its name was changed to Ranji Trophy.

इस प्रतियोगिता का प्रथम मेच 1934 में मद्रास (अब चेन्‍नई) और मैसूर के बीच चेपक स्‍ट्रेडियम में खेला गया था जिसे मद्रास ने जीता था ।

The first match of this tournament was played in 1934 between Madras (now Chennai) and Mysore at the Chepauk Stadium, which was won by Madras.

वर्तमान में रणजी ट्रॉफी में कुल 38 टीमें खेलती है जिन्‍हें दो समूह में बांटा जाता है एलीड डिविजन और प्‍लेटलीग

Currently, a total of 38 teams play in the Ranji Trophy, which are divided into two groups: the Elite Division and the Plate League.

    I.        एलीड डिविजन - इसमें 32 टीमें होती है जिन्‍हें चार समूह में बांटा जाता है प्रतयेक समूह से टॉप दो टीम क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचती है।   Allied Division – It consists of 32 teams divided into four groups. The top two teams from each group advance to the quarter-finals.

 II.        प्‍लेट लीग- इसमें 6 टीमें होती है यह लीग टूर्नामेंट की शुरूआत में बनाई जाती है इसका स्‍तर एलीड लीग से नीचे होता है इन टीमों में मुख्‍य रूप से भारत के राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों की टीमें होती है। साथ ही दो अखिल भारतीय टीम रेलवे और सर्विसेस भी प्‍लेट लीग में शामिल हो सकती है।  Plate League - This league consists of six teams. It is formed at the beginning of the tournament and is ranked lower than the Elite League. These teams primarily represent Indian states and union territories. Two All-India teams, Railways and Services, may also participate in the Plate League.

वर्तमान में टूर्नामेंट ग्रुप राउंड -रॉविन आधार पर खेला जाता है प्रत्‍येक मैच दिवस में आमतौर पर 90 ओवर फेंके जाते है मैच 5 दिवसीय होते है ।

The tournament is currently played on a group round-robin basis. 90 overs are usually bowled per match day and matches last for 5 days.

मुंबई पूर्व में बॉम्‍बे में सबसे ज्‍यादा बार यह टूर्नामेंट जीता है कुल 42 बार । 1958-59 से 1972*73 यह टीम लगातार 15 जीत दर्ज कर चुकी है।  Mumbai (formerly Bombay) have won the tournament the most times, with a total of 42. From 1958-59 to 1972-73, the team recorded 15 consecutive victories.

रणजी ट्रॉफी 2023 सौराष्‍ट्र ने बंगाल को हराकर यह कप जीता कुल 38 टीमों ने हिस्‍सा लिया सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ी का पुरस्‍कार अर्पित वासवदा को मिला सर्वाधिक रन मयंक अग्रवाल (कर्नाटक) ने बनाये। सर्वाधिक कवकेट जलज सक्‍सेना (केरल) ने लिए।

 Ranji Trophy 2023 Saurashtra defeated Bengal to win the cup A total of 38 teams participated Best Player Award was given to Arpit Vasavada Mayank Agarwal (Karnataka) scored the most runs. Jalaj Saxena (Kerala) took the most wickets.

रणजी ट्रॉफी 2024 मुंबई ने विदर्भ को हराकर यह खिताब जीता इस बार ट्रॉफी का नाम आईडीएफसी फर्स्‍ट बैंक रणजी ट्रॉफी रखा गया था।  Ranji Trophy 2024 Mumbai won the title by defeating Vidarbha. This time the trophy was named IDFC First Bank Ranji Trophy.

v 2024 रणजी ट्रॉफी में तनुश कोटियान को प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

v  Tanush Kotian was named Player of the Tournament in the 2024 Ranji Trophy.

v रणजी ट्रॉफी 2024 में सर्वाधिक रन आंध्रप्रदेश के रिकी भुई ने बनाये ।

v रणजी ट्रॉफी 2024 में सर्वाधिक विकेट साई किशोर ने लिए 53 विकेट। Sai Kishore took the most wickets in Ranji Trophy 2024 with 53 wickets.

रणजी ट्रॉफी 2025 विदर्भ ने केरल को हराकर यह खिताब जीता पहली पारी में बढ़त के आधार पर विदर्भ को विजेता घोषित किया गया यह विदर्भ का तीसरा रणजी खिताब था ।

 Ranji Trophy 2025 Vidarbha won the title by defeating Kerala Vidarbha was declared the winner on the basis of first innings lead This was Vidarbha's third Ranji Trophy title.

v दनिश मालेवार प्‍लेयर ऑफ द मैच रहा । Danish Malewar was the player of the match.

v रणजी टॉफी 2025 प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट हर्ष दुबे (विदर्भ) रहा।  Ranji Trophy 2025 Player of the Tournament was Harsh Dubey (Vidarbha).

v सर्वाधिक रन शुभव शर्मा (मध्‍यप्रदेश) ने बनाये। 960 रन।  Shubhav Sharma (Madhya Pradesh) scored the most runs with 960 runs.

v सर्वाधिक विकेट हर्ष दुबे (विदर्भ) ने लिए 69 विकेट। Shubhav Sharma (Madhya Pradesh) scored the most runs with 960 runs.

v उच्‍चतम व्‍यक्तिगत स्‍कोर महिपाल लॉमलोर (राजस्‍थान) का रहा। 300 रन। The highest individual score was made by Mahipal Lomror (Rajasthan): 300 runs.

v सर्वाधिक शतक यश राठौर (विदर्भ) ने लगाये। 5 शतक। Yash Rathore (Vidarbha) scored the most centuries with 5 centuries.

v सर्वाधिक विकेट 1 पारी में अंशुल कम्‍बौज ने लिए। कुल 10 विकेट। Anshul Kamboj took the most wickets in an innings with 10 wickets.

v विजेता टीम को 3 करोड़ और उपविजेता को 3 करोड़ की पुरस्‍कार राशि दी गई।  The winning team was given a prize money of Rs 3 crore and the runner-up was given a prize money of Rs 3 crore.

 

 

 

| रणजी ट्रॉफी को सर्वाधिक बार मुंबई ने जीता है कुल 42 बार । Mumbai has won the Ranji Trophy the most number of times, a total of 42 times.

| सर्वोच्‍च टीम स्‍कोर हेदराबाद का 944 रन। आंध्रप्रदेश के खिलाफ Highest team score: 944 by Hyderabad against Andhra Pradesh

| सबसे न्‍यूनतम टीम स्‍कोर हैदराबाद का हे। 21 रन  Hyderabad has the lowest team score of 21 runs.

| रणजी ट्रॉफी में एक मैच में अधिकतम रन बनाने का रिकॉर्ड बीबी निम्‍मालकर के नाम है इन्‍होंने 1948 में काठियावाड़ के विरूद्ध 443 रन बनाए थे। The record for scoring the most runs in a Ranji Trophy match is held by BB Nimalkar, who scored 443 runs against Kathiawar in 1948.

| एक पारी में सर्वाधिक कवकेट लेने का रिकॉर्ड प्रेमसंग चटर्जी के नाम है एक पारी में 10 विकेट। Premsang Chatterjee holds the record for taking the most wickets in an innings, i.e. 10 wickets in an innings.

| एक मेच में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुम्‍बले के नाम है 16 विकेट केरल के खिलाफ Anil Kumble holds the record for most wickets in a match with 16 wickets against Kerala.

| एक रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बीबी एस लक्ष्‍मण के नाम हे। यह हैदराबाद के खिलाड़ी हे। The record for most runs scored in a single Ranji Trophy match is held by B.S. Laxman, a Hyderabad player.

| एक सत्र में सर्वााधिक शतक बनाने का रिकॉर्ड बीबीएस लक्ष्‍मण के नाम है कुल 8 शतक। The record for scoring the most centuries in a season is held by B.B.S. Laxman, who has scored a total of 8 centuries.

| एक रणजी ट्रॉफी सत्र में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड विसनसिंह वेदी के नाम है। 64 विकेट यह दिल्‍ली की ओर से खेलते है। Visansingh Vedi holds the record for most wickets in a Ranji Trophy season, with 64 wickets for Delhi.

| रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड वसीम जाफर के नाम है 10143 रन। Wasim Jaffer holds the record for most runs in the Ranji Trophy with 10143 runs.

| रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्‍यादा शतक वसीम जाफर ने लगाए है कुल 32 शतक। Wasim Jaffer has scored the most centuries in the Ranji Trophy, a total of 32 centuries.

| रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक बल्‍लेबाजी औसत विजय मर्चेण्‍ड के नाम है 91.35 का औसत। Vijay Merchant holds the highest batting average in the Ranji Trophy with an average of 91.35.

| रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड रजिंदर गोयल के नाम है 637 विकेट। Rajinder Goel holds the record for most wickets in the Ranji Trophy with 637 wickets.

 

रणजी ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार महिलाओं ने अम्‍पायरिंग साल 2022-23 के रणजी सीजन में की यह अम्‍पायर थी जननी नारायण , गायत्री वेणुगोपालन, और वृंदाराठी  For the first time in the history of the Ranji Trophy, women umpired in the 2022-23 Ranji Trophy season. The umpires were Janani Narayan, Gayatri Venugopalan, and Vrindarathi.