MAJOR AGRICULTURAL REVOLUTIONS OF INDIA

Oct 11, 2025 - 12:23
 0  3228

भारत की प्रमुख कृषि क्रांति

MAJOR AGRICULTURAL REVOLUTIONS OF INDIA

 

भारत में कई क्रांतियां हुई है जिन्‍होंने सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक रूप से कई महत्‍वपूर्ण प्रभाव छोड़े है इस कड़ी में कृषि के क्षेत्र में कई महत्‍वपूर्ण क्रांतियां हुई है जिनसे भारत में कृषि के क्षेत्र में नए युग की शुरूआत हुई। जिससे भारत कृषिक्षेत्र में आत्‍म निर्भर बना, बल्कि विदेशों में भी अपनी फसलों की आपूर्ति करने में समर्थ हुआ।

India has undergone numerous revolutions that have had significant socioeconomic and political impacts. Among these, several significant agricultural revolutions ushered in a new era for India. This revolution not only made India self-reliant in agriculture but also enabled it to export its crops abroad.

 

हरित क्रांति - भारत में हरित क्रांति का प्रमुख काल 1960 के दशक के मध्‍यम से शुरू होकर 1970 के दशक तक चला विशिष्‍ट रूप से 1966-67 में इस क्रांति की शुरूआत हुई थी। और यह पंजाब राज्‍य से शुरू हुई थी।

Green Revolution - The main period of the Green Revolution in India began in the mid-1960s and lasted until the 1970s, specifically in 1966-67, and it began in the state of Punjab.

डॉ. एम. एस स्‍वामीनाथन को भारत में हरित क्रांति के जनक के रूप में जाना जाता है उन्‍होंने उच्‍च उपज देने वाली किस्‍मों (HYV) के विकास और कृषि उत्‍पादन बढ़ाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई।

Dr. M.S. Swaminathan is known as the father of Green Revolution in India. He played an important role in the development of high yielding varieties (HYV) and increasing agricultural production.

तत्‍कालीन विश्‍व खाद्य मंत्री चिंदबरम सुब्रमण्‍यम और प्रधनमंत्री लाल बहादुर शास्‍त्री के प्रयासों से भी यह क्रांति शुरू हुई।

This revolution also started with the efforts of the then World Food Minister Chidambaram Subramaniam and Prime Minister Lal Bahadur Shastri.

मुख्‍य लक्ष्‍य खाद्यान्न उत्‍पादन, विशेष रूप से गेहूं और चावल में भारी वृद्धि करना था। परिणामस्‍वरूप कृषि के क्षेत्र में आत्‍मनिर्भर बना और एक प्रमुख कृषि प्रधान राष्‍ट्र बना।

The main goal was to significantly increase food grain production, especially wheat and rice, resulting in self-sufficiency in agriculture and a major agricultural nation.

भारत में हरित क्रांति के जनक डा. एम. एस. स्‍वामीनाथन को विश्‍व खाद्य पुरूस्‍कार, पद्मभूषण, पदम विभूषण रेमन मैग्‍सेस, अल्‍बर्अ आइंस्‍टीन विश्‍व विज्ञान पुरूस्‍कार और मरणोपरांत इस महान वैज्ञानिक को 2024 में भारत रत्‍न पुरूस्‍कार से सम्‍मानित किया गया।

Dr. M.S. Swaminathan, the father of the Green Revolution in India, was awarded the World Food Prize, Padma Bhushan, Padma Vibhushan, Ramon Magsaysay, Albert Einstein World Science Prize and posthumously, this great scientist was honored with the Bharat Ratna Award in 2024.

विश्‍व में हरित क्रांति के जनक नॉर्मन वोरलॉग है उनके काम से खाद्य उत्‍पादन में वृद्धि हुई और विश्‍व शान्ति में उनके योगदान के लिए उन्‍हें 1970 में नोबेल शांति पुरूस्‍कार मिला। यह एक अमेरिकी कृषि वैज्ञानिक थे।

Norman Worlogh is considered the father of the global Green Revolution. His work increased food production and his contributions to world peace earned him the Nobel Peace Prize in 1970. He was an American agricultural scientist.

 

श्‍वेत क्रांति - भारत में श्‍वेत क्रांति के जनक डाॅ वर्गीस कुरियन को माना जाता है जिन्‍हें मिल्‍क मैन ऑफ इंडिया के नाम से जाना जाता है उन्‍होंने ऑपरेशन फ्लड (ऑपरेशन फ्लड) कार्यक्रम के तहत दूध के उत्‍पादन में अभूतपूर्व वृद्धि की जिससे भारत दुनिया में सबसे बड़ा दुग्‍ध उत्‍पादक देश बन गया।

White Revolution - The father of White Revolution in India is considered to be Dr. Verghese Kurien, who is known as the Milk Man of India. He brought about unprecedented increase in milk production under the Operation Flood program, due to which India became the largest milk producing country in the world.

इस क्रान्ति का उद्देश्‍य दूध उत्‍पादन बढ़ाना, ग्रामीण आय में वृद्धि करना और किसानों की आत्‍मनिर्भर बनाना डॉ. कुरियन को विलियन-लीडर बाइडिया के लिए जाना जाता है।

The aim of this revolution was to increase milk production, enhance rural income and make farmers self-reliant. Dr. Kurien is known for his role as a billionaire leader.

इस क्रांति ने भारत को दूध की कमी झेलने वाले देश से दुनिया के सबसे बड़े दूध उत्‍पादक के रूप में बदला। भारत में श्‍वेत क्रांति की शुरूआत गुजरात राज्‍य से हुई थी। विशेष रूप से आनंद शहर से जहां अमूल (आनंद मिल्‍क यूनियन लिमिटेड) सहकारी संस्‍था का विकास हुआ।

This revolution transformed India from a milk-deficient country to the world's largest milk producer. The White Revolution in India began in the state of Gujarat, specifically the city of Anand, where the Amul (Anand Milk Union Limited) cooperative society flourished.

श्‍वेत क्रांति के जनक कुरियन को 1963 में रेमन मैग्‍सेसे पुरूस्‍कार 1965 में पद्मश्री पुरूस्‍कार 1986 में कृषि रत्‍न पुरूस्‍कार 1986 वाटलर शांति पुरूस्‍कार 1999 में पद्म विभूषण से सम्‍मानित किया गया।

Kurien, the father of the White Revolution, was awarded the Ramon Magsaysay Award in 1963, the Padma Shri Award in 1965, the Krishi Ratna Award in 1986, the Wateler Peace Prize in 1986 and the Padma Vibhushan in 1999.

विश्‍व में भी श्‍वेत क्रांति के जनक भारत के डा. वर्गीज कुरियन है।

In the world also, the father of White Revolution is Dr. Verghese Kurien of India.

भारत में श्‍वेत क्रांति की शुरूआत 13 जनवरी 1970 को हुई थी, आपरेशन फ्लउ के नाम से भी जाना जाता है।

The White Revolution in India began on 13 January 1970, also known as Operation Flu.

 

पीत या पीली क्रांति - पीली क्रांति का संबंध भारत में तिलहन सरसों, तिल, मूंगफली आदि) के उत्‍पादन वृद्धि से है। इस क्रांति की शुरूआत 1986 -87 में हुई थी और इसके प्रणेता सैम पित्रोदा थे।

The Yellow Revolution refers to the increased production of oilseeds (mustard, sesame, peanuts, etc.) in India. This revolution began in 1986-87 and was pioneered by Sam Pitroda.

इस क्रांति का उद्देश्‍य खाद्य तेलों विशेष रूप से सरसों और तिल जैसे तिलहन के उत्‍पादन बढ़ाकर भारत को आत्‍म निर्भर बनाना था।

The aim of this revolution was to make India self-reliant by increasing the production of edible oils, especially oilseeds like mustard and sesame.

पीली क्रांति के परिणाम स्‍वरूप भारत कुछ ही वर्षों में खाद्य तेल उत्‍पादन में लगभग आत्‍म निर्भर हो गया।

As a result of the Yellow Revolution, India became almost self-sufficient in edible oil production within a few years.

नीली क्रांति - भारत में नीली क्रांति से तात्‍पर्य आधुनिक जलीम कृषि तकनीकों और उन्‍नत मत्‍सय प्रबंधन के माध्‍यम से मछली उत्‍पादन बढ़ाने के लिए सरकार के नेतृत्‍व वाले प्रयासों से है। इस क्रांति का लक्ष्‍य मछुआरों और मछली किसानों की आय में वृद्धि करना, खााद्य और पोषण सुरक्षा में सुधार करना और मत्‍सय पालन क्षेत्र में रोजगार के अवसरों को बढ़ाना है।

Blue Revolution - The Blue Revolution in India refers to the government-led effort to increase fish production through modern aquaculture techniques and improved fisheries management. The goal of this revolution is to increase the incomes of fishermen and fish farmers, improve food and nutritional security, and expand employment opportunities in the fisheries sector.

भारत में नीली क्रांति की शुरूआत 1985-19990 के दौरान सातवीं पंचवर्षीय योजना में हुई थी। नीली क्रांति पहलों के कारण भारत एक प्रमुख मछली उत्‍पादक देश बन गया है।

The Blue Revolution in India began during the Seventh Five-Year Plan, from 1985 to 1990. Due to the Blue Revolution initiatives, India has become a major fish producer.

नीली क्रांति का जनक अरूण कृष्‍णन को माना जाता है मत्‍सयक पालन क्षेत्र को बढ़ाना देने के लिए 1,84, 695.13 लाख रू. की केन्‍द्रीय सहायता जारी की गई (31 अगस्‍त 2018 तक) विश्‍व में नीली क्रांति के जनक के रूप में डा् हीरालाल चौधरी को जाना जाता है।

Arun Krishnan is considered the father of Blue Revolution Central assistance of Rs 1,84,695.13 lakh released to boost fisheries sector (till 31 August 2018) Dr. Hiralal Chaudhary is known as the father of Blue Revolution in the world.

 

गुलाबी क्रांति - भारत में गुलाबी क्रांति प्‍याज फार्मास्‍यूटिक और झींगा उत्‍पान को बढ़ाने के लिए शुरू की गई थी भारत में गुलाबी क्रांति के जनक दुर्गेश पटेल है जिन्‍होंने इस क्रांति के दौरान मांस पोल्‍ट्री, और प्‍याज के उत्‍पाद को बढ़ावा देने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई इन्‍होंने गुलाबी क्रांति शब्‍द गढ़ा भी था।

Pink Revolution - Pink Revolution in India was started to increase onion, pharmaceutical and shrimp production. The father of Pink Revolution in India is Durgesh Patel, who played an important role in promoting meat, poultry and onion production during this revolution. He also coined the term Pink Revolution.

यह क्रांति औषधि उद्योग से भी जुड़ी थी। गुलाबी क्रांति पहलीबार 1996 में हमारे देश में शुरू की गई।

This revolution was also linked to the pharmaceutical industry. The Pink Revolution was first launched in our country in 1996.

 

काली क्रांति - भारत में काली क्रांति कच्‍चे पेट्रोलियम और पेट्रोलियम उत्‍पादों के उत्‍पादन में उल्‍लेखनीय वृद्धि से संबंधित है। इसका मुख्‍य उद्देश्‍य आयान पर निर्भरता कम करके ऊर्जा के क्षेत्र में आत्‍मनिर्भरता प्राप्‍त करना और देश की ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करना था।

Black Revolution - The Black Revolution in India refers to a significant increase in the production of crude petroleum and petroleum products. Its primary objective was to achieve energy self-sufficiency by reducing dependence on imports and strengthening the country's energy security.

काले तेल को काला सोना कहा जाता है और इसी से प्रेरित होकर इस क्रान्ति को काली क्रान्ति नाम दिया गया है भारत में काली क्रान्ति की शुरूआत इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल कार्यक्रम के रूप में जनवरी 2003 में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा हुई थी। और यह 1970 के दशक में शुरू हुई थी। इसका मुख्‍य उद्देश्‍य इथैनॉल के उत्‍पादन को बढ़ावा देना और पेट्रोल के साथ मिलाकर उसका उपयोग करना है।

Black oil is called black gold, and this is what inspired this revolution, called the Black Revolution. In India, the Black Revolution was launched in January 2003 by the Ministry of Petroleum and Natural Gas as the Ethanol Blended Petrol Program, and dates back to the 1970s. Its primary objective is to promote the production of ethanol and its use by blending it with petrol.

 

धूसर या ग्रे क्रान्ति - उर्वरक उत्‍पादन में वृद्धि से संबंधित है जिसका लक्ष्‍य रासायनिक उर्वरकों के व्‍यापक उपयोग से भूमि की उर्वरता बढ़ाना और फसल उत्‍पादन में सुधार करना था। यह हरित क्रांति से जुड़ी है और इसके बाद आई थी इसका उद्देश्‍य हरित क्रान्ति की कमियों विशेषकर अतयधिक रासायनिक उर्वरकों के उपयोग से होने वाले नकारात्‍मक प्रभावों को दूर करना था।

The Grey Revolution refers to the increased fertilizer production that aimed to increase soil fertility and improve crop production through the widespread use of chemical fertilizers. It followed and was associated with the Green Revolution and aimed to overcome the shortcomings of the Green Revolution, particularly the negative effects of excessive chemical fertilizer use.

इस क्रान्ति के जनक डॉ. एस.एम. स्‍वामीनाथन थे, जिन्‍होंने 1960 के दशक के बाद इस पहल की शुरूआत की थी1 इस भूरी क्रांति, ग्रे क्रातिके नाम से भी जाना जाता है।

The father of this revolution was Dr. S.M. Swaminathan, who started this initiative from the 1960s onwards. This is also known as the Brown Revolution, Grey Revolution.

 

रजत क्रान्ति - रजत क्रान्ति से तात्‍पर्य भारत में अंडा और मुर्गी पालन उत्‍पादों के उत्‍पादन में हुई तीव्र वृद्धि से है जिसे आधुनिक तकनीकों के उपयोग से संभव बनाया गया है इस क्रान्ति का उद्देश्‍य कुक्‍कुट पालन उत्‍पादकता को बढ़ावा देना था, जिसके कारण भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा उत्‍पादक देश बन गया।

Silver Revolution - Silver Revolution refers to the rapid increase in the production of eggs and poultry products in India, made possible by the use of modern technologies. The aim of this revolution was to boost poultry productivity, due to which India became the third largest producer in the world.

इस क्रान्ति की शुरूआत 1969-1978 में हुई। इस आन्‍दोलन के पीछे इंदिरा गांधी प्रेरक शक्ति थी इन्‍हें ही जनक के रूप में माना जाता है सरकार की नीतियों ने भी इस क्रान्ति को बढ़ावा दिया है।

This revolution began in 1969-1978. Indira Gandhi was the driving force behind this movement and is considered its founder. Government policies also promoted this revolution.

 

सुनहरी क्रांति - सुनहरी क्राति भारत में फल शहद और अन्‍य बागवानी उत्‍पादों के उत्‍पादन में हुई अभूतपूर्व वृद्धि से संबंधित है इसकी अवधि 1991 से 2003 तक थी।

Golden Revolution - Golden Revolution refers to the unprecedented increase in the production of fruits, honey and other horticultural products in India, which lasted from 1991 to 2003.

इस क्रान्ति के जनक निरपखतुतुजा है इस क्रान्ति का उद्देश्‍य फलों, सब्जियों और शहद के उत्‍पादन को बढ़ावा देकर किसानों की आय बढ़ाना और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना।

The father of this revolution is Nirpakhtutuja. The aim of this revolution is to increase the income of farmers and ensure food security by promoting the production of fruits, vegetables and honey.

इस क्रान्ति का लक्ष्‍य बागवानी क्षेत्र में उत्‍पादकता और गुणवत्‍ता में सुधार लाना था जिससे भारत फलों और सब्जियों का एक प्रमुख उत्‍पादक देश बन सका।

The aim of this revolution was to improve productivity and quality in the horticulture sector, which made India a major producer of fruits and vegetables.

 

इन्‍द्रधनुषी क्रान्ति - इन्‍द्रधनुषी क्रान्ति भारतीय कृषि के क्षेत्र में एक व्‍यापक और एकीकृत दृष्टिकोण है जिसका उद्देश्‍य कृषि, बगवानी, वानिकी, मत्‍सय पालन, मुर्गी पालन, पशुपालन और खाद्य प्रसंस्‍करण सहित विभिन्‍न संबंधित क्षेत्र का विकास करना है न कि किसी एक क्षेत्र पर ध्‍यान केन्द्रित करना।

Rainbow Revolution - Rainbow Revolution is a comprehensive and integrated approach to Indian agriculture which aims to develop various related sectors including agriculture, horticulture, forestry, fisheries, poultry, animal husbandry and food processing rather than focusing on any one sector.

इसका लक्ष्‍य विभिन्‍न कृषि क्रांतियों (जैसे हरित, श्‍वेत, नीली, पीली, क्रान्ति) के लाभों को एकत्रित करके समग्र कृषि विकास, आत्‍मनिर्भरता और आर्थिक विकास हासिल करना है।

It aims to achieve holistic agricultural development, self-reliance and economic growth by aggregating the benefits of various agricultural revolutions (such as Green, White, Blue, Yellow Revolution).

इन्‍द्रधनुष क्रान्ति की वापसी भारत सरकार की 2000 की राष्‍ट्रीय कृषि नीति द्वारा हुई।

The Rainbow Revolution was brought back by the National Agricultural Policy of 2000 of the Government of India.

बिहार में नीतिश कुमार सरकार ने भी राज्‍य में कृषि और संबद्ध क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए इंद्रधनुषी क्रान्ति लाने हेतु एक कृषि रोडमैपलॉन्‍च्‍ किया था।

The Nitish Kumar government in Bihar had also launched an agriculture roadmap to bring about a rainbow revolution to boost agriculture and allied sectors in the state.

 

सदाबहार क्रान्ति / Evergreen Revolution -

सदाबहार क्रान्ति का विचार कृषि वैज्ञानिक है डा. एम. एस. स्‍वामीनाथन 1990 में प्रस्‍तुत किया था। जिन्‍होंने हरित क्रान्ति की कमियों से सबक लेते हुए पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना स्‍थायी कृषि को टिकाऊ बनाने और खाद्य सुरक्षा को पोषण सुरक्षा तक ले जाने का एक दृष्टिकोण है।

The idea of ​​the Evergreen Revolution was proposed by agricultural scientist Dr. M.S. Swaminathan in 1990. Drawing from the shortcomings of the Green Revolution, it is a vision to make sustainable agriculture sustainable without harming the environment and to elevate food security to nutritional security.

किसानों और समाज को लाभ के अवसर प्रदान करता है।

Provides profit opportunities to farmers and society.

गोल क्रान्ति - भारत में गोल क्रान्ति का सम्‍बन्‍ध आलू उत्‍पादन से है। इस क्रान्ति का नेतृत्‍व शिमला स्थित एक शोध संस्‍थ्‍राान ने किया था और इसका उद्देश्‍य आलू के उत्‍पादन में सुधार और वृद्धि करना था।

The Round Revolution - The Round Revolution in India is related to potato production. This revolution was led by a research institute in Shimla and aimed to improve and increase potato production.

आलू क्रान्ति 1960 से 1970 के दशक में शुरू हुई थी।

The Potato Revolution began in the 1960s and 1970s.