Major schemes of Central Government -
1. जनधन योजना (PMJDY) - 15 अगस्त 2014 में शुरू की गई थी इसका उद्देश्य किफायती तरीके से वित्तीय सेवाओं अर्थात् बैंकिंग बचत एवं जमाखाते जनप्रेषण, ऋण, बीमा, और पेंशन तक लोगों की पहुंच सुनिश्चित करना है।
Jan Dhan Yojana (PMJDY) - Launched on 15th August, 2014 with the objective of providing access to financial services viz. banking, savings & deposit accounts, remittance, credit, insurance, and pension to the people in an affordable manner.
2. कौशल भारत मिशन (PMKBY) - 15 जुलाई 2015 में शुरू की गई यह योजना इस योजना का प्रमुख उद्देश्य देश के युवाओं को रोजगार के लिए आवश्यक कौशल प्रशिक्षण देना और उन्हें उद्यमी बनाना है। इसके प्रमुख उद्देश्यों में युवाओं को सशक्त बनाना , रोजगार के अवसर बढ़ाना , आर्थिक उत्पादन में सुधार , भविष्य के लिए आर्थिक कौशल, जैसे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंट (AI) ड्रोन टेक्नोलॉजी इलेक्ट्रिक वाहन पर ध्यान केन्द्रित करना है।
Skill India Mission (PMKBY) - This scheme was launched on 15 July 2015. The main objective of this scheme is to provide the youth of the country with the necessary skill training for employment and make them entrepreneurs. Its main objectives include empowering the youth, increasing employment opportunities, improving economic production, focusing on economic skills for the future, such as Artificial Intelligence (AI), drone technology, electric vehicles.
3. मेंक-इन - इंडिया सितंबर 2014 में लागू की हुई इस योजना का उद्देश्य भारत सरकार द्वारा विनिर्माण क्षेत्र को बढ़ावा देना और देश की भर्ती आवादी के लिए रोजगार सृजन करना एवं इसका एक उद्देश्य विनिर्माण क्षेत्र में विदेशी निवेश को आकर्षित करना और भारतीय उत्पादों को बढ़ावा देना है।
Make-in-India This scheme launched in September 2014 by the Government of India aims to boost the manufacturing sector and generate employment for the country's working population and also aims to attract foreign investment in the manufacturing sector and promote Indian products.
4. मिशन स्वच्छ भारत- मिशन स्वच्छ भारत 2 अक्ठूबर 2014 में प्रारंभ किया गया घुले में शौच समाप्त करने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में सुधार लाने के साथ साथ हाथ से सफाई की प्रथा को समाप्त करना स्वास्थ स्वच्छता संबंधित आदतों के संबंध में लोगों के व्यवहार में बदलाव लाना। इस मिशन की शुरूआत राजघाट में आयोजित एक सभा से की गई थी1
Mission Swachh Bharat - Mission Swachh Bharat was launched on 2 October 2014 to eliminate open defecation, improve solid waste management as well as eliminate the practice of manual scavenging and bring about a change in people's behavior regarding hygiene related habits. This mission was launched with a meeting held at Rajghat1
5. सांसद आदर्श ग्राम योजना (महात्मा गांधी आदर्श योजना) - 11 अक्टूबर 2014 में आरंभ की गई इस योजना के तहत सांसद 2019 तक 3-3 गांव और 2024 तक खुल आठ-आठ गांव के सामाजिक आर्थिक, और भौतिक बुनियादी ढांचे के लिए जिम्मेदार होंगे।
Sansad Adarsh Gram Yojana (Mahatma Gandhi Adarsh Yojana) - Under this scheme launched on 11 October 2014, MPs will be responsible for the socio-economic and physical infrastructure of 3 villages each by 2019 and 8 villages each by 2024.
6. श्रमेवज्यते योजना- 16 अक्टूबर 2014 में विज्ञान भवन में आयोजित सामारोह से शुरू की गई विनिर्माण क्षेत्र को प्रोत्साहित करने हेतु मेक-इन-इंडिया अभियान का समर्थन करने हेतु श्रमेवज्यते योजना शुरू की गई थी। इस योजना के अंतर्गत श्रम सुविधा पोर्टल श्रम निरीक्षण योजना, यूनिवर्स अकाउंट नंबर प्रशिक्षु प्रोत्साहन योजना, संसोधित राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना, असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों को स्मार्ट कार्ड उपलब्ध कराना शामिल है।
Shramevajyate Yojana- Shramevajyate Yojana was launched to support the Make-in-India campaign to promote the manufacturing sector, launched at a ceremony held at Vigyan Bhavan on 16 October 2014. This scheme includes Shram Suvidha Portal Labour Inspection Scheme, Universal Account Number Trainee Incentive Scheme, Revised National Health Insurance Scheme, providing smart cards to workers in the unorganized sector.
7. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ- 22 जनवरी 2015 में पानीपत हरियाणा से शुरू की गई इस योजना का प्रमुख उद्देश्य घटते बाल लिंगानुपात को कम करना लिंग भेदभाव पूर्ण लिंग चयन का रोकना और प्रत्येक बालिका की शिक्षा और सशक्तिकरण को सुनिश्चित करना है इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि बेटी की उच्च शिक्षा और उसके विवाह के समय सहायक सिद्ध होगी खाते में हर महीने कम से कम 250 रूपये और साल में अधिकतम 1.50 लाख रूपये निवेश कर सकते है।
Beti Bachao Beti Padhao - This scheme was started on 22 January 2015 from Panipat, Haryana. Its main objective is to reduce the declining child sex ratio, prevent gender-biased sex selection and ensure education and empowerment of every girl child. The amount received under this scheme will prove to be helpful for the daughter's higher education and at the time of her marriage. A minimum of Rs. 250 can be invested in the account every month and a maximum of Rs. 1.50 lakh in a year.
8. ह्दय योजना- 21 जनवरी 2015 में शुरू की गई इसका उद्देश्य देश की विरासत शहरों का समग्र संरक्षण और पुनरूत्थान करना था। शहरों के मूल ऐतिहासिक चरित्र को बनाये रखना और पर्यटकों के लिए सुविधाओं में सुधार करना। यह योजना 2019 में समाप्त हो चुकी है।
HRIDAY Scheme - Launched on 21 January 2015, its objective was to comprehensively conserve and revitalize the heritage cities of the country. To maintain the original historical character of the cities and improve facilities for tourists. This scheme has ended in 2019.
9. पी.एम मुद्रा योजना- 8 अप्रैल 2015 को शुरू की गई यह योजना 3 श्रेणियों शिशु, किशोर, और तरूण में लोन प्रदान करती है यह एक पहल है जो गैर - कॉर्पोरेट और गैर-कृषि छोटे सूक्ष्म उद्यमों को 10 लाख रूपये तक के ऋण उपलब्ध कराती है। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य फंड - दी- अनफडेंड (जो वित्त पोषित नहीं है उन्हें वित्त पोषित करना)
PM Mudra Yojana- Launched on 8 April 2015, this scheme offers loans in 3 categories Shishu, Kishor, and Tarun. It is an initiative that provides loans up to Rs 10 lakh to non-corporate and non-agricultural small micro enterprises. The main objective of this scheme is to fund the unfunded.
10. उजाला योजना- 1 मई 2015 को शुरू की गई इस योजना के तहत कम मूल्य पर एल. ई. वी. बल्ब दिये जाते है। ताकि बिजली की बचत की जा सके।
Ujala Yojana- Under this scheme, which was started on 1 May 2015, LED bulbs are provided at low prices so that electricity can be saved.