Satavahana dynasty-  MP STATE

Nov 20, 2025 - 16:13
 0  3225

 

  सातवाहन वंश-

Satavahana dynasty-

 

यह प्राचीन भारत का हिंदू राजवंश था सातवाहन राजाओं में 150 वर्षों तक शासन किया सातवाहन वंश का शासन 230 से 60 ईसा पूर्व के बीच रहा है। साहवाहन वंश के शासक सिमुकने विदिशा के कण्‍व शासक सुदर्शन को पराजित कर सातवाहन शासन की स्‍थापना की ।

 It was a Hindu dynasty of ancient India. The Satavahana kings ruled for 150 years. The Satavahana dynasty ruled between 230 and 60 BCE. Simuka, the ruler of the Sahavahana dynasty, established the Satavahana dynasty by defeating Sudarshan, the Kanva ruler of Vidisha.

 

सातवाहन वंश के प्रमुख शासक-

 The main rulers of the Satavahana dynasty-

 

सिमुक 60 ईसा पूर्व से 37 ईसा पूर्व तक सातवाहन राजवंश के संस्‍थापक नानेहाट अभिलेख में इसे सात बार शासक का प्रथम शासक बताया गया है ।

 Simuka was the founder of the Satavahana dynasty from 60 BC to 37 BC. He is mentioned as the first ruler of the seven-time ruler in the Nanehat inscription.

गौतमी पुत्र शतकर्णी 106 ईसा पूर्व से 130 ईसा पूर्व सातवाहक राजवंश के सबसे महत्‍वपूर्ण शासक शक वंश को पराजित किया। और क्षेहरात वंश के राजा नहपान का समपूर्ण विनाश किया। इसने उत्‍तर में मालवा और दक्षिण में कर्नाटक्‍ तक में साम्राज्‍य का विस्‍तार किया।

Gautamiputra Satakarni, the most important ruler of the Satavahak dynasty (106 BCE to 130 BCE), defeated the Shaka dynasty and completely destroyed King Nahapana of the Kshetra dynasty. He expanded his empire to Malwa in the north and Karnataka in the south.

वशिष्ठीपुत्र पुलुमावी 130 ईसा पूर्व से 154 ईसा पूर्व तक शासन किया। इन्‍होंने आंध्र पर सातवाहन साम्राज्‍य स्‍थापित किया।

Vasishthiputra Pulumavi ruled from 130 BCE to 154 BCE. He established the Satavahana Empire over Andhra.

यज्ञश्री शतकर्णी - व्‍यापार और नोबहन संरक्षक इनके सिक्‍के पर जहाजों का अंकन मिलता है इनके शासनकाल में समुद्री व्‍यापार अपनी चरम सीमा पर था।

Yajnashri Satakarni - Patron of Trade and Nobah, ships are depicted on his coins, maritime trade was at its peak during his reign.

शातकर्णी प्रथम पश्चिमी मालवा तथा अनूप (नर्मदाघाटी) तक अधिकार कर लिया था।

 Shatakarni I had captured western Malwa and Anup (Narmada Valley).

शातकर्णी की माता गौतमी बलश्री के पूना तथा नासिक के अभिलेखों में अनूप (निमाड़) पूर्वी मालवा तथा अवन्ति (पश्चिमी मालवा) पर विजय प्राप्ति का उल्‍लेख है

The Poona and Nasik inscriptions of Gautami Balashri, mother of Satakarni, mention the conquest of Anup (Nimar), Eastern Malwa and Avanti (Western Malwa).

गौतमी पुत्र शातकर्णी का उल्‍लेख सांची स्‍तूप के दक्षिणी टोरन के शिलालेख में भी किया गया है ।

Gautamiputra Satakarni is also mentioned in the inscription on the southern toran of Sanchi Stupa.

भाषा- सातवाहनों की प्रमुख भाषा प्राकृत थी तथा उनके शिलालेख ब्राह्मी लिपी में लिखे गए है

Language: The main language of the Satavahanas was Prakrit and their inscriptions were written in the Brahmi script.

गाथासप्‍तशती राजा हाल द्वारा रचित एक प्राकृत ग्रंथ है

 Gatha Saptashati is a Prakrit text composed by King Hala.

गाथासप्‍तशती राजाहाल द्वारा रचित एक प्राकृत ग्रंथ है यह इस काल की एक महत्‍वपूर्ण कृति है

Gatha Saptashati is a Prakrit text composed by Rajahala. It is an important work of this period.

स्‍थापत्‍य-

Architecture-

1.  अमरावती स्‍तूप इस स्‍तूप का निर्माण सातवाहन काल के दौरान किया गया इस स्‍तूप में बुद्ध के जीवन से संबंधित जटिल मूर्तियों का अंकन है

Amaravati Stupa: Built during the Satavahana period, this stupa features intricate sculptures depicting scenes from the life of the Buddha.

2.  सातवाहनों में बौद्ध कला और वास्‍तुकला को संरक्षण दिया जैसा कि अजंता की गुफा संख्‍या 9 और 10 में देखा जा सकता है 2. The Satavahanas patronized Buddhist art and architecture as can be seen in Ajanta Caves 9 and 10

3.  अमरावती कला शैली को लगातार बढ़ावा दिया गया जिसे जटिल मूर्तियों के रूप में जाना जाता है

The Amaravati school of art was continuously promoted which is known for intricate sculptures

धर्म

Religion

1.  नानेघाट (महाराष्‍ट्र) इन अभिलेखों से राजवंश के धार्मिक संरक्षण (बौद्ध धर्म के प्रति ) प्रकाश पढ़ता है तथा बौद्ध भिक्षुओं को दी गई भूमि पर कर छूट का उल्‍लेख भी इस अभिलेख में मिलता है

Naneghat (Maharashtra) These inscriptions reveal the dynasty's religious patronage (towards Buddhism) and also mention tax exemption on land granted to Buddhist monks.

2.  धर्म सातवाहन शासकों ने ब्राह्माणवाद को बढ़ावा दिया अश्‍वमेध और वाजपेय जैसे वैदिक यज्ञ किए गए एवं कृष्‍ण तथा वासुदेव आदि वैष्‍णव देवताओं की पूजा की जाने लगी ।

Religion The Satavahana rulers promoted Brahmanism. Vedic sacrifices like Ashwamedha and Vajpayee were performed and Vaishnava deities like Krishna and Vasudeva were worshipped.

3.  सातवाहन शासकों ने बौद्ध धर्म का समर्थन किया महायान बौद्ध धर्म का प्रचार प्रसार किया नागार्जुन कौंडा तथा अमरावती में भिक्षुओं को भूमि दान की सातवाहन प्रथम शासक थे जिन्‍होंने ब्राह्माण और बौद्ध दोनों को भूमि दान की एवं ब्राह्माणवाद और बौद्ध धर्म दोनों को बढ़ावा दिया ।

The Satavahana rulers supported Buddhism and propagated Mahayana Buddhism. They donated land to monks at Nagarjuna Konda and Amaravati. The Satavahanas were the first rulers who donated land to both Brahmins and Buddhists and promoted both Brahmanism and Buddhism.

 

प्रशासन

Administration

 

1.  प्रशासन जिले (आहार) या राष्‍ट्र का प्रशासन महापात्रों (अधिकारियों) द्वारा किया जाता था।

 Administration The district (Ahar) or nation was administered by Mahapatras (officials).

2.  सेनापति प्रांतीय गर्वनर के रूप में कार्य करता था

The commander-in-chief acted as the provincial governor

3.  गौल्मिक (सैन्‍य अधिकारी) ग्रामीण विधि एवं व्‍यवस्‍था बनाए रखना इसका कार्य था

Gaulmik (military officer) was responsible for maintaining rural law and order.

4.  कटक स्‍कंधबारह प्रशासनिक केन्‍द्र होते थे।

Cuttack wing were twelve administrative centres.

 

सामाजिक संगठन - ब्राह्माणवादी परंपरा और सामाजिक संरचनाओं को अपनाया गया गौतमी पुत्र सातकर्णी ने शकों द्वारा बंद कर दी गई वर्ण व्‍यवस्‍था को पुन: स्‍थापित किया सातवाहन मूल रूप से एक ढक्‍कन जनजाति थी ।

Social Organisation – Brahmanical traditions and social structures were adopted Gautamiputra Satakarni re-established the Varna system which was abolished by the Shakas The Satavahanas were originally a Dhakana tribe.

सातवाहन वंश में राजाओं के नाम उनकी माताओं के नाम पर रखे जाते थे इससे पता चलता है कि सातवाहन राजवंश में मातृवंशीय प्रभाव था ।

In the Satavahana dynasty, the kings were named after their mothers, which shows that there was matrilineal influence in the Satavahana dynasty.

उत्‍तराधिकार पुरूषों को मिलता था इससे पता चलता है कि प्रकृति पितृसत्‍तात्‍मक रही वाणिज्‍य और शिल्‍प का विकास हुआ सुगंधित पदार्थ बनाने वाली (गंधिकाओं) ने बौद्ध धर्म के प्रसार में योगदान दिया ।

 The inheritance was given to men, this shows that the nature was patriarchal. Commerce and crafts developed. Perfume makers (Gandhikas) contributed to the spread of Buddhism.

भौतिक संस्‍कृति (कुदाल) हल और तीर जैसे लोह उपकरणों का प्रयोग होता था यह सबसे ज्‍यादा मात्रा में करीमनगर एवं बारंगगल में मिले है

Material culture (iron tools like spade, plough and arrows were used, these have been found in large quantities in Karimnagar and Barangal.

कृषि- लौहे के औजारों के उपयोग से चावल की रोपाई से कृषि क्षेत्र सम्‍पन्‍न हुआ। इस वंश के प्राप्‍त अवशेषों में लौह औजार ईट की संरचनाएं, कुएं आवरित भूमि, जल निकास , आदि प्राप्‍त होते है । Agriculture: The use of iron tools and the cultivation of rice led to the prosperity of the agricultural sector. Remains from this dynasty include iron tools, brick structures, wells, and drainage ditches.

सिक्‍के- शीशा पोटिन (तांबा शीशा और टिन का मिश्रण ) आदि से बनाये जाते थे सोने का उपयोग बुलियन के रूप में किया जाता था । Coins were made of lead potin (a mixture of copper, lead and tin) etc. Gold was used as bullion.

सातवाहन शासकों में राजा सिरिसात के नामांकित सिक्‍के उज्‍जैन , देवास, होशंगाबाद, (जमुनिया) जबलपुर के (तेवर) भेड़ाघाट त्रिपुरी में वशिष्‍ठ पुत्र पुलमावी 130 ईस्‍वी पूर्व से 154 ईस्‍वी पूर्व के सिक्‍के भेलसा एवं देवास से प्राप्‍त हुए है ।

Among the Satavahana rulers, coins in the name of King Sirisaat have been found in Ujjain, Dewas, Hoshangabad, (Jamunia), Jabalpur (Tewar) Bhedaghat Tripuri, coins of Vashishtha's son Pulmavi from 130 BC to 154 BC have been found from Bhelsa and Dewas.

अंतिम सातवाहन शासक यज्ञश्री शातकर्णी के सिक्‍के वेशनगर तेवर और देवाास से प्राप्‍त हुए है

The coins of the last Satavahana ruler Yajnashri Satakarni have been found from Veshnagar, Tewar and Dewas.

त्रिपुरी से सातवाहन वंश के शासकों द्वारा जारी शीशे के सिक्‍के प्राप्‍त हुए है

Glass coins issued by the rulers of the Satavahana dynasty have been found from Tripuri.

पतन- तीसरी शताब्‍दी ईस्‍वी पूर्व के आसपास इस राजवंश का पतन हो गया और पूर्वी ढक्‍कन में ईक्ष्‍वाकुओं ने उनका स्‍थान लिया जिन्‍होंने कई सातवाहक परंपराओं को जारी रखा विशेष रूप से बौद्ध संरक्षण को।

 Decline – This dynasty declined around the 3rd century BCE and was succeeded in the eastern Deccan by the Ikshvakus who continued many of the Satavahak traditions, especially Buddhist patronage.

 

हिन्‍द - यवन वंश-मध्‍यप्रदेश में हिन्‍द यवन वंश का गहरा असर था हिंद यूनानी शासकों में प्रसिद्ध मिनाण्‍डर के सिक्‍के बालाघाट जिले से प्राप्‍त हुए है तथा इसी काल के रोमन शासकों के सिक्‍के मंदसौर जिले के जाावरा से प्राप्‍त हुए है

The Indo-Greek dynasty had a profound influence in Madhya Pradesh. Among the Indo-Greek rulers, coins of the famous Menander have been found in Balaghat district, and coins of Roman rulers of the same period have been found in Jawara in Mandsaur district.

मिनाण्‍डर बौद्ध धर्म का अनुयायी था और इसे मिलिंद के नाम से जाना जाता था

Menander was a follower of Buddhism and was known as Milinda.

इसके अतिरिक्‍त मध्‍यप्रदेश में रोमन शासकों के प्रभाव का भी प्रमाण मिलता है मंदसौर जिले के जावरा से रोमन शासकों के सिक्‍के प्राप्‍त हुए जो यह दर्शाते है कि इस क्षेत्र का संबंध प्राचीन अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार मार्गों से था ।

Apart from this, there is also evidence of the influence of Roman rulers in Madhya Pradesh. Coins of Roman rulers were found from Jawara in Mandsaur district, which shows that this region was connected to ancient international trade routes.