राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्वपूर्ण दिवस-मार्च
मार्च
अंतर्राष्ट्रीय वनजीव दिवस
3 मार्च 1973 को वनजीवों ओर वनस्पतियों की लुप्तप्राय प्रजातियों में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार पर कन्वेशन पर हस्ताक्षर किऐ ।
रक्षा दिवस
3 मार्च
यह दिन भारतीय सशस्त्र बलों की बहादुरी सम्पर्ण और बलिदान को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है। इसे 3 मार्च 1933 में लार्ड इरविन द्वारा प्रथम विश्व युद्ध में भारतीय सैनिकों के योगदान को मान्यता देने के लिए स्थापित किया गया था।
राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस
4 मार्च
इस दिन 1966 में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एन. एस. सी) की स्थापना हुई थी।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
8 मार्च
8 मार्च 1917 को रूस की महिलाओं ने रोटी और शांति की मांग करते हुए जार की सरकार के खिलाफ हड़ताल की।
केन्द्रीय उद्योग सुरक्षा बल स्थापना दिवस
10 मार्च
1969 में इस दिन केन्द्रीय उद्योग सुरक्षा बल की स्थापना हुई।
अंर्तराष्ट्रीय विश्व गुर्दा दिवस
ये मार्च के दूसरे गुरूवार को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य गुर्दे के प्रति लोगों को जागरूक करना है।
अंतर्राष्ट्रीय विश्व उपभोक्ता दिवस
15 मार्च
15 मार्च 1962 को अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी ने उपभोक्ता के अधिकारों को औपचारिक रूप से मान्यता दी।
राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस
16 मार्च
16 मार्च 1995 को भारत में पल्स पोलिया टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया गया था। जिसका उद्देश्य देश से पोलियो को खत्म करना था।
राष्ट्रीय आयुध विनिर्माण दिवस
18 मार्च
18 मार्च 1802 को कोलकाता के काशीपुर में पहली आयुध निर्माण की स्थापना हुई।
विश्व वानिकी दिवस
21 मार्च
21 मार्च को उत्तरीगोलार्द्ध में वसंत विषुव और दक्षिणी गोलार्द्ध में शरद विषुव होता है जो दिन और रात को बराबर करता है। जो कि प्रकृति और पास्थितिकी संतुलन का प्रतीक है।
विश्व जल दिवस
22 मार्च को मनाकर हम पानी के महत्व को याद करते है।
विश्व मौसम विज्ञान दिवस
23 मार्च
विश्व मौसम विज्ञान संगठन 23 मार्च 1950 को विश्व मौसम विज्ञान संगठन की स्थापना करने वाले कन्वेशन के लागू होने की याद में मनाया जाता है।
राममनोहर लौहिया दिवस
23 मार्च
राममनोहर लौहिया के जन्मदिन के उपलक्ष में मनाया जाता है
शहीद दिवस
23 मार्च
भगत सिंह, सुखदेव , राजगुरू को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है। जिन्हें 23 मार्च 1931 में ब्रिटिश शासन द्वारा फांसी दी गई थी।
विश्व टी.वी दिवस (क्षयरोग)
24 मार्च
इसी दिन 1882 में डा. रॉबर्ट कोच ने टी.वी का कारण बनने वाले जीवाणु की खोज की थी।
ग्रामीण डाक जीवन बीमा दिवस
24 मार्च
24 मार्च 1995 को ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना शुरू की गई थी ।
गणेश शंकर विद्यार्थी बलिदान दिवस
25 मार्च
इस दिन 1931 में कानपुर में हुए सम्प्रदायिक दंगे को शांत करने के प्रयास में गणेश शंकर विद्यार्थी जी हत्या कर दी गई थी।
बांग्लादेश राष्ट्रीय दिवस
26 मार्च
26 मार्च 1971 को बांग्लादेश ने पाकिस्तान से अपने स्वतंत्रता की घोषणा की ।
विश्व थ्रेटर दिवस
27 मार्च
इसकी शुरूआत 1961 में अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच संस्थान द्वारा की गई थी।