सभी वित्त विधेयक धन विधेयक नहीं होते क्यों

Jul 20, 2025 - 15:05
Jul 20, 2025 - 15:09
 0  3227

धन विधेयक (अनु.110) / Money Bill Article 110

केवल वही वित्त विधेयक धन विधेयक कहे जाते हैं जिसमें संविधान के अनुच्छेद 110 से संबंधित एक या अधिक प्रावधान होते हैं अर्थात सभी धन विधेयक वित्त विधेयक तो होते हैं किंतु सभी वित्त विधेयक धन विधेयक नहीं होते क्योंकि धन विधेयक वित्तीय विधेयक का एक प्रकार है।

Only those Finance Bills are called Money Bills which contain one or more provisions related to Article 110 of the Constitution, that is, all Money Bills are Financial Bills but all Finance Bills are not Money Bills because Money Bill is a type of Financial Bill.

अनुच्छेद 110 के अनुसार कोई भी विधेयक धन विधेयक होगा यदि -

According to Article 110 a Bill shall be a Money Bill if-

 

      उसमें कर लगाने, हटाने या परिवर्तन करने से संबंधित प्रावधान हो।

It should contain provisions related to imposition, removal or change of tax.

      उसमें भारत सरकार द्वारा उधार लेने या गारंटी देने से संबंधित प्रावधान हो।

It should contain provisions for borrowing or guarantee by the Government of India.

      उसमें भारत की संचित निधि या आकस्मिक निधि से धन निकालने या जमा करने से संबंधित प्रावधान हो।

It should contain provisions for withdrawal or deposit of money from the Consolidated Fund of India or the Contingency Fund.

      उसमें भारत की संक्षिप्त निधि से धन के विनियोग (निकालने) से संबंधित प्रावधान हो।

It should contain provisions for appropriation (withdrawal) of money from the Consolidated Fund of India.

      उसमें किसी व्‍यय को भारत की संक्षिप्त निधि पर भारित व्‍यय घोषित करने या ऐसे व्‍यय की राशि को बढ़ाने से संबंधित प्रावधान हो।

It contains provisions for declaring any expenditure as charged on the Consolidated Fund of India or for increasing the amount of such expenditure.

      उसमें केंद्र या राज्यों के लेखकों के Audit (लेखा परीक्षा) से संबंधित प्रावधान हो।

It should have provisions for audit of writers of the Centre or states.

 

धन विधेयक में निम्न प्रावधानों को शामिल नहीं किया जाता- यदि उसमें जुर्माना लगाने, सेवाओं के लिए शुल्क या फीस वसूलने, पंचायत या नगर पालिकाओं के द्वारा कोई कर लगाने हटाने या परिवर्तन करने से संबंधित प्रावधान हो।

The following provisions are not included in a Money Bill: If it contains provisions for imposing penalty, levying duty or fees for services, or for repealing or altering the imposition of any tax by Panchayats or Municipalities.

धन विधेयक पारित कराए जाने की प्रक्रिया -

Procedure for passing a Money Bill -

धन विधेयक को केवल लोकसभा में एवं राष्ट्रपति की पूर्व अनुमति से पेश किया जाता है।

Money Bill is introduced only in the Lok Sabha and with the prior permission of the President.

लोकसभा में पारित होने के पश्चात किस राज्यसभा में भेजा जाता है जो धन विधेयक को अस्‍वीकार या संशोधित नहीं कर सकती, बल्कि केवल उस पर चर्चा कर सकती है या लोकसभा से उसमें संशोधन की सिफारिश कर सकती है। राज्यसभा को धन विधेयक को 14 दिन के अंदर स्वीकृति देने होती है अन्यथा वह राज्यसभा द्वारा पारित समझा जाता है।