ISSF वर्ल्ड चैंपियनशिप राइफल/पिस्टल 2025

Dec 26, 2025 - 12:41
 0  3225

ISSF वर्ल्ड चैंपियनशिप राइफल/पिस्टल 2025  देश में हुई थी - इजिप्ट 

ISSF वर्ल्ड चैंपियनशिप राइफल/पिस्टल 2025 का आयोजन काहिरा, मिस्र में 6 से 18 नवंबर 2025 तक किया गया था, जिसमें भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 13 पदक (3 स्वर्ण, 6 रजत, 4 कांस्य) जीते, जिसमें सम्राट राणा और रविंदर सिंह ने व्यक्तिगत स्वर्ण पदक हासिल किए, और यह चैंपियनशिप विश्व रिकॉर्ड्स के साथ कई यादगार पलों का गवाह बनी 

The ISSF World Championship Rifle/Pistol 2025 was held in Cairo, Egypt, from November 6 to 18, 2025. India delivered a stellar performance, winning a total of 13 medals (3 gold, 6 silver, and 4 bronze), with Samrat Rana and Ravinder Singh securing individual gold medals. The championship also witnessed several memorable moments and world record-breaking performances.