Jyotirlingas of India

Sep 22, 2025 - 16:14
 0  3227

भारत के  प्रमुख ज्‍योतिर्लिंग

 Jyotirlingas of India

 

भारत में कुल 12 ज्‍योतिर्लिंग है मान्‍यता है कि इन 12 जगहों पर भगवान शिव ज्‍योति स्‍वरूप में बिराजमान है इस कारण इन 12 मंदिरों को ज्‍योतिर्लिंग कहा जाता है  

There are a total of 12 Jyotirlingas in India. It is believed that Lord Shiva resides in the form of light at these 12 places, hence these 12 temples are called Jyotirlingas.

 

यह 12 ज्‍योतिर्लिंग निम्‍नानुसार है-  

These 12 Jyotirlingas are as follows-

 

1. सोमनाथ-

गुजरात के सौराष्‍ट्र क्षेत्र में स्थित सोमनाथ ज्‍योतिर्लिंग को पृथ्‍वी का पहला ज्‍योतिर्लिंग माना जाता है। इस मंदिर की स्‍थापना राजा चंद्रदेव द्वारा की गई थी इस मंदिर को 17 बार लूटा गया यह मंदिर गुजरात के कठियावाड़ क्षेत्र में प्रभास पाटन में स्थित है तथा इस ज्‍योतिर्लिंग का उल्‍लेख ऋग्‍वेद और शिवपुराण में भी मिलता है यह मंदिर कपिला , हिरण और सरस्‍वती नदी के संगम पर स्थित है तथा अरब सागर के तट पर है इस मंदिर की स्‍थापत्‍य शैली चालुक्‍य शैली या मारू - गुर्जर शैली है।

Somnath –

Somnath Jyotirlinga, located in the Saurashtra region of Gujarat, is considered to be the first Jyotirlinga on Earth. This temple was established by King Chandradev. This temple was looted 17 times. This temple is located in Prabhas Patan in the Kathiawar region of Gujarat and this Jyotirlinga is also mentioned in the Rigveda and Shivpuraag. This temple is situated at the confluence of the Kapila, Hiran, and Saraswati rivers and is on the banks of the Arabian Sea. The architectural style of this temple is Chalukya style or Maru-Gurjar style.

2. मल्लिकार्जुन-

मल्लिकार्जुन ज्‍योतिर्लिंग आंध्रप्रदेश में कृष्‍णा नदी के तट पर श्रीशैल नामक पर्वत पर स्थित है इस दक्षिण का कैलाश भी कहा जाता है यह मंदिर शिव और शक्ति दोनों का प्रतीक है यह मंदिर द्रविड़ कला शैली में बना रहा है। इस मंदिर भगवान शिव मल्लिकार्जुन एवं देवी पर्वती भ्रमशंविका रूप में विराजमान है ।

 Mallikarjuna - Mallikarjuna Jyotirlinga is located on the banks of the Krishna River in Andhra Pradesh on a mountain called Srisailam. It is also known as the Kailash of the South. This temple symbolizes both Shiva and Shakti. Built in the Dravidian art style, it enshrines Lord Shiva as Mallikarjuna and Goddess Parvati as Bhramasanvika.

3. महाकालेश्‍वर-

यह एकमात्र दक्षिण मुखी ज्‍योतिर्लिंग है यहां प्रतिदिन होने वाली भस्‍म आरती विश्‍वभर में प्रसिद्ध है यह मध्‍यप्रदेश के उज्‍जैन शहर में  क्षिप्रा नदी पर स्थित है प्राचीन काल में पृथ्‍वी का केंद्र उज्‍जैन को माना जाता था एवं समय की गणना यही से की जाती थी यह मंदिर गोमिजा ,चालुक्‍य ,मराठा शैलियों का मिश्रण है।

Mahakaleshwar - This is the only south facing Jyotirlinga. The daily Bhasma Aarti held here is famous all over the world. It is situated on the Kshipra river mountain in Ujjain city of Madhya Pradesh. In ancient times, Ujjain was considered the centre of the earth and time was calculated from here. This temple is a mixture of Gomija, Chalukya and Maratha styles.

4. ओंकारेश्वर-

मध्‍यप्रदेश के मालवा में नर्मदा नदी पर स्थित ज्‍योतिर्लिंग इस मंदिर के चारों तरफ नर्मदा नदी बहती है पहाड़ी के चारों तरफ नदी के बहने से ऊँ का आकार बनता है ओंकालेश्‍वर खण्‍डवा जिले में स्थित है ममलेश्‍वर ज्‍योतिर्लिंग और ओंकालेश्‍वर ज्‍योतिर्लिंग को एक ही माना जाता है। यह मंदिर खण्‍डवा जिले के मांधाता द्वीप पर स्थित है। यह मंदिर नागर शैली पर बनाया गया है।

Omkareshwar –

Jyotirlinga situated on the Narmada River in Malwa, Madhya Pradesh. The Narmada River flows around this temple. The shape of Om is formed by the river flowing around the hill. Omkaleshwar is located in Khandwa district. Mamleshwar Jyotirlinga and Omkaleshwar Jyotirlinga are considered to be the same. This temple is situated on Mandhata Island in Khandwa district. This temple is built in Nagar style.

 

5.केदारनाथ-

 मंदाकिनी नदी के तट पर स्थित ज्‍योतिर्लिंग उत्‍तराखंड के गढ़वाल में स्थित है यह मंदिर भगवान विष्‍णु के अवतार नर-नरायण और पांडवों से जुड़ा है इस मंदिर का पुन:निर्माण शंकराचार्य ने कराया था यह मंदिर रूद्रप्रयाग, जिला उत्‍तराखंड में स्थित है यह भगवान शिव का स्‍वयंभू शिवलिंग है जिसे भैसे के पिछले भाग का प्रतीक माना गया है। यह उत्‍तराखंड के चार धामों में से एक है और पंच केदार का भी एक हिस्‍सा है। इस मंदिर की स्‍थापत्‍य शैली कल्‍चुरी (केतुरी) शैली से बनाया गया है1 जो कि नागर शैली का एक प्रकार है ।  

Kedarnath - Jyotirlinga situated on the banks of the Mandakini River, located in Garhwal, Uttarakhand. This temple is associated with Lord Vishnu's incarnations Nara-Narayan and the Pandavas. This temple was rebuilt by Shankaracharya. This temple is located in Rudraprayag, Uttarakhand district. This is a self-manifested Shivalinga of Lord Shiva, which is considered to be the symbol of the rear part of a buffalo. It is one of the four Dhams of Uttarakhand and is also a part of the Panch Kedar. The architecture of this temple is built in the Kalchuri (Keturi) style, which is a variant of the Nagar style.

6.भीमाशंकर-

भीमा नदी पर स्थित महाराष्‍ट्र के पुणे जिले के शाहद्री पर्वत पर स्थित इसका नाम राक्षसभीम के बध के बाद ज्‍योतिर्लिंग के रूप में स्‍थापित होने से पड़ा। इस मंदिर में नागर शैली के काले त्‍थरों का प्रयोग किया गया।

Bhimashankar –

Located on the Bhima River in the Shahadri Mountains of Pune district in Maharashtra, it derives its name from its establishment as a Jyotirlinga after the slaying of the demon Bhima. This temple uses black stone in the Nagara style.

7. काशीविश्‍वनाथ-

यह ज्‍योतिर्लिंग उत्‍तरप्रदेश के वाराणसी शहर में स्थित है यहां मुख्‍य देवता भगवान विश्‍वनाथ को माना गया है इस मंदिर का इतिहास विंध्‍वंस और पुन:निर्माण से जुड़ा है वर्तमान मंदिर का पुन:निर्माण महारानी अहिल्‍याबाई होल्‍कर ने करवाया था यह मंदिर गंगा नदी के पश्चिमी तट पर स्थित है। इस मंदिर का निर्माण नागर शैली में किया गया ।

Kashi Vishwanath - This Jyotirlinga is located in the city of Varanasi in Uttar Pradesh. Lord Vishwanath is considered the main deity here. The history of this temple is linked to destruction and reconstruction. The present temple was rebuilt by Maharani Ahilyabai Holkar. This temple is located on the western bank of the river Ganga. Built in the Nagara style, this temple is dedicated to the Hindu deity.

8.त्र्यंबकेश्‍वर –

महाराष्‍ट्र के नासिक के पास ब्रह्मगिरी पर्वत की तलहटी में स्थित यहां से पवित्र गोदावरी नदी का उदगम होता है यह एकमात्र त्रिमुखी ज्‍योतिर्लिंग है जो ब्रह्मा, विष्‍णु, और शिव का प्रतीक है यह मंदिर काल सर्वशांत, और नारायण नागवली पूजा के लिए माना जाता है यह मंदिर ब्रह्मगिरी नाम पर्वत पर स्थित है। इस मंदिर का निर्माण ब्रह्मागिरि हैमाडपंथी स्‍थापत्‍य शैली में किया गया है ।

Trimbakeshwar –

Located at the foothills of the Brahmagiri Mountains near Nashik, Maharashtra, the sacred Godavari River originates here. It is the only three-faced Jyotirlinga, symbolizing Brahma, Vishnu, and Shiva. This temple is considered for Kaal Sarvashant, and Narayan Nagavali worship. This temple is located on a mountain named Brahmagiri. This temple is built in the Brahmagiri Haimadpanthi architectural style.

9.वैद्यनाथ-

झारखंड के देवघर में स्थित वैद्यनाथ ज्‍योतिर्लिंग यहां यह मान्‍यता रही है कि भगवान शिव बीमारियों का ईलाज करते है पुराणिक कथाओं के अनुसार यहां रावण ने अपना सिर शिव को अर्पित किया था जिसे लंका में स्‍थापित किया जाना था लेकिन यह देवघर में ही स्‍थापित हो गया यह मंदिर मयूराक्षी नदी पर स्थित है। वैद्यनाथ मंदिर झारखंड के संथालपरगना के देवघर में स्थित है इसे चिताभूमि भी कहा जाता है। यह मंदिर नागर और द्रविड़ शैली का मिश्रण है।  

Vaidyanath –

Vaidyanath Jyotirlinga located in Deoghar, Jharkhand. It is believed here that Lord Shiva cures diseases. According to mythological stories, Ravana offered his head to Shiva here, which was to be installed in Lanka but it was installed in Deoghar itself. This temple is situated on the Mayurakshi River. Vaidyanath Temple is located in Deoghar of Santhal Pargana, Jharkhand. It is also known as Chitabhumi. This temple is a mixture of Nagar and Dravidian styles.

10.           नागेश्‍वर –

यह ज्‍योतिर्लिंग गुजरात के बडौदा क्षेत्र में गोमती द्वारका के करीब स्थित है नागेश्‍वर का अर्थ है नागों का ईश्‍वर जो भगवान शिव का एक नाम है यह सौराष्‍ट्र तट पर द्वारका के पास गोमती और वैत द्वारका के मार्ग पर स्थित है । इस मंदिर का निर्माण पारंपरिक और आधुनिक वास्‍तुकला का मिश्रण करके किया गया है। Nageshwar - This Jyotirlinga is located near Gomati Dwarka in the Baroda region of Gujarat. Nageshwar means Lord of Serpents, which is a name of Lord Shiva. It is located on the route of Gomati and Vaita Dwarka, near Dwarka on the Saurashtra coast. This temple is built by merging traditional and modern architecture.

11.            रामेश्‍वरम्-

तमिलनाडु के रामेश्‍वरम् द्वीप पर स्थित 12 ज्‍योतिर्लिंग में से एक है यहां माना जाता है कि भगवान राम द्वारा इस शिवलिंग की स्‍थापना की गई थी रामनाथ स्‍वामी मंदिर में रामलिंगम (भगवान राम के स्‍थापित) और विश्‍वलिंगम् (हनुमान द्वारा कैलाश से लाया गया नामक दो शिवलिंग है) ।रामेश्‍वरम् तमिलनाउु राज्‍य के रामनाथपुरम् जिले के पंबन द्वीप पर स्थित है रामेश्‍वरम् हिन्‍दुओं के पवित्र चार धामों में से एक माना जाता है। रामेश्‍वरम् तीर्थ को सेतुबंध तीर्थ भी कहा जाता है इस मंदिर का निर्माण द्रविड़ स्‍थापना शैली में किया गया।  

 Rameshwaram - It is one of the 12 Jyotirlingas located on the Rameshwaram island in Tamil Nadu. It is believed that this Shivalinga was established by Lord Rama. The Ramnath Swamy temple has two Shivalingams namely Ramalingam (established by Lord Rama) and Vishwalingam (brought from Kailash by Hanuman). Rameshwaram is located on the Pamban island in the Ramanathapuram district of Tamil Nadu state. Rameshwaram is considered one of the four sacred pilgrimage sites of Hindus. Rameshwaram shrine is also known as Satubhandha shrine. This temple was built in the Dravidian architecture style.

12.             घृष्‍णेश्‍वर- यह भगवान शिव के 12 ज्‍योतिर्लिंग में से 12वां और अंतिम ज्‍योतिर्लिंग है इसे शिवालय भी कहा जाता है यह महाराष्‍ट्र के शंवाजी नगर पहले औरंगाबाद जिले में ऐलोरा गुफाओं के पास स्थित है इसका प्राचीन नाम घुश्मेश्वर भी है यह मंदिर दक्षिण भारतीय स्‍थापत्‍य शैली में बनाया गया। 12. Ghrishneshwar - This is the 12th and last Jyotirlinga among the 12 Jyotirlingas of Lord Shiva. It is also called Shivalaya. It is situated near the Ellora Caves in Shivaji Nagar, formerly Aurangabad district of Maharashtra. Its ancient name is also Ghushmeshwar. This temple was built in the South Indian architectural style.