Major tribes of India -
जनजातियां विभिन्न राज्यों में निवास करती है और अपनी अनूठी सांस्कृतिक परंपराओं और बड़े आबादी क्षेत्र के लिए जानी जाती है
Major Tribes of India - Tribes reside in different states and are known for their unique cultural traditions and large population area
जनजाति उस सामाजिक समाज को कहा जाता है जो राज्य के विकास से पहले अनुभव में थी और यह राज्य के बाहर निवास करती है इन जनजातियों के लिए विशेष प्रोविजन लागू किए गए ट्राइव इनके नामकरण के लिए एक वैधानिक शब्द है। भारत में अधिकांश जनजाति वाले राज्य निम्न है मिजोरम 94.4 प्रतिशत लक्षद्वीप 94प्रतिशत, मेघालय 86.1 प्रतिशत, नागालैंड 86.5 प्रतिशत,
Tribe is a social group which existed before the development of the state and resides outside the state. Special provisions have been made for these tribes. Tribe is a legal term for naming them. The states with the highest number of tribes in India are Mizoram 94.4 percent, Lakshadweep 94 percent, Meghalaya 86.1 percent, Nagaland 86.5 percent,
इन प्रदेशों के अतिरिक्त पश्चिम बंगाल असम मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र, उड़ीसा, आदि में भी महत्वपूर्ण जनजातियां निवास करती है भारत की कुल आबादी का 8.6 प्रतिशत हिस्सा जनजातियां का है जनजातियों में सबसे बड़ी जनसंख्या भील जनजाति की है 38 प्रतिशत ।
Besides these states, important tribes also reside in West Bengal, Assam, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Rajasthan, Maharashtra, Odisha, etc. Tribes constitute 8.6% of India's total population. Among the tribes, the largest population is of Bhil tribe with 38% population.
भारत की प्रमुख जनजातियां निम्नानुसार है-
The major tribes of India are as follows-
1.भील - यह जनजाति भारत की कुल अनुसूचित जनजातीय का 38 प्रतिशत हिस्सा है यह भारत की सबसे बड़ी जनसंख्या वाली जनजाति है यह जनजाति मुख्य रूप से मध्यप्रदेश गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, और छत्तीसगढ़ में पाई जाती है
Bhil - This tribe constitutes 38% of the total scheduled tribes of India. It is the most populous tribe of India. This tribe is mainly found in Madhya Pradesh, Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, and Chhattisgarh.
भील जनजाति अपनी जीवन कलाकृतियों और प्राकृति से गहरे जुड़ाव के लिए जाने जाती है भील शब्द का अर्थ धनुधारी या धनुष होत है इन्हें भारत का बहादुर धनुष पुरूष और यौद्धा भी कहा जाता है
The Bhil tribe is known for its life art and deep connection with nature. The word Bhil means archer or bow. They are also called the brave bowmen and warriors of India.
इस समुदाय में भगत या डाहला जैसी सामाजिक व्यवस्था बनाये रखने वाले सम्मानित व्यक्ति होते है
In this community, there are respected people who maintain social systems like Bhagat or Dahla.
भील अपने कुल देवता को टोटम कहते है
Bhils call their clan deity a totem