State Bank Of India 

Aug 4, 2025 - 15:16
 0  3225

State Bank Of India  स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया

1921 में बैंक ऑफ मुंबई , बैंक ऑफ मद्रास का विलय बैंक ऑफ बंगाल में किया और एक बैंक इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया बनाया गया

In 1921, the Bank of Mumbai and the Bank of Madras were merged with the Bank of Bengal and a new bank, the Imperial Bank of India, was formed.

1955 में रिजर्व बैंक ऑफ इ‍ंडिया ने इंपीरियल बैंक आफ इंडिया को पालिर्यामैण्‍ट्री एक्‍ट के तहत अधिग्रहित किया और 30 अप्रैल 1955 को इंपीरियल बैंक का नाम बदलकर स्‍टेट बैंक आफ इंडिया कर दिया गया।