Discoverer of Mauryan inscriptions and monuments-

Oct 6, 2025 - 14:08
 0  3228

मौर्यकालीन शिलालेख एवं स्‍मारकों के खोजकर्ता-

Discoverer of Mauryan inscriptions and monuments-

 

सांची (रायसेन) इसकी खोज जनरल टेलर द्वारा की गई ।

 Sanchi (Raisen) It was discovered by General Taylor.

 तुमैन का स्‍तूप- तुमैन के स्‍तूपों की खोज अलेक्‍जेंडर कनिंघम द्वारा की गई।

 Tumen Stupas- The Tumen Stupas were discovered by Alexander Cunningham.

रूपनाथ- (जबलपुर) - रूपनाथ शिलालेख की खोज 1750 ईस्‍वी में टी पैथलर द्वारा की गई थी

 Rupnath- (Jabalpur) - Rupnath inscription was discovered by T. Pathalar in 1750 AD

उज्‍जैन का महास्‍तूप- 1818 में जनरल टेलर द्वारा इसकी खोज की गई बाद में इसका प्रामाणिक उपकरण सरजोन मार्शल की देखरेख में किया गया।

 Mahastupa of Ujjain – It was discovered by General Taylor in 1818 and later its authentic excavation was done under the supervision of Sir John Marshall.

देउरकोठार- रीवा जिला इसके स्‍तूपों की खोज डा. फणिकांत मिश्र (पी.के मिश्रा) और अजीम सिंह द्वारा 1982 में की गई।

Deurkothar- Rewa District Its stupas were discovered by Dr. Phanikant Mishra (P.K. Mishra) and Azim Singh in 1982.

भरहुत के स्‍तूप - 1873 में जिला सतना में भरहुत के स्‍तूप की खोज मेजर जनरल अलेक्‍जेंडर करनिंघम ने की थी।

Stupas of Bharhut - The Stupas of Bharhut in Satna district were discovered by Major General Alexander Cunningham in 1873.