ICC Under 19 Cricket World Cup-

Oct 6, 2025 - 14:05
 0  3227

आईसीसी अंडर 19 क्रिकेट विश्‍व कप-

 ICC Under 19 Cricket World Cup-

इस टुर्नामेंट का आयोजन अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद आईसीसी द्वारा किया जाता है इसका सर्वप्रथम आयोजन 2023 में किया गया यह टी20 प्रारूप में खेला जाना वाला टूर्नामेंट है।

 This tournament is organized by the International Cricket Council (ICC). It was first organized in 2023. It is a tournament played in T20 format.

2023- भारत ने इंग्‍लैंड को हराकर यह विश्‍व कप जीता यह टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया ।

2023- India won this World Cup by defeating England. This tournament was held in South Africa.

2025 भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर इस टूर्नामेंट को जीता यह में आयोजित किया गया फाइनल मैच कुआलालंपुर में खेला गया। इसमें कुल 16 टीमों ने हिस्‍सा लिया।

India won the tournament in 2025, defeating South Africa in the final held in Kuala Lumpur. A total of 16 teams participated.

भारत की ओर से सर्वाधिक रन गोगाडी त्रिशा ने बनाये।

Gogadi Trisha scored the most runs for India.

भारतीय टीम की कप्‍तानी निकी प्रसाद ने की।

 The Indian team was captained by Nikki Prasad.

टूर्नामेंट की प्‍लेयर ऑफ द टॅर्नामेंट गोंगाडी त्रिशा रही उन्‍होंने 309 रन बनाये।

Gongadi Trisha was declared the Player of the Tournament after scoring 309 runs.

टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट वैष्‍णवी शर्मा ने लिये कुल 17 विकेट। Vaishnavi Sharma took the most wickets in the tournament, a total of 17.