Election Commission

Sep 2, 2025 - 14:22
 0  3228

Election Commission

संविधान के अनुच्‍छेद 324 में चुनाव आयोग का वर्णन मिलता है इसकी स्‍थापना 25 जनवरी 1950 को की गई। 25 जनवरी 1950 को अब राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त की नियुक्ति राष्‍ट्रपति द्वारा की जाती है।

The Election Commission is described in Article 324 of the Constitution. It was established on 25 January 1950. 25 January 1950 is now celebrated as National Voter's Day. The Chief Election Commissioner is appointed by the President.

कार्यकाल- कार्यकाल 6 वर्ष का होता है या 65 वर्ष की आयु तक पद पर बना रहा जा सकता है ।

Tenure- The tenure is of 6 years or till the age of 65 years.

शेष सदस्‍य - 6 वर्ष की अवधि यह 62 साल की उम्र तक नियुक्‍त रह सकते है। चुनाव आयोग का वेतन भारत के सर्वोच्‍च न्‍यायाधीश के समान होता है। मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त को महावियोग द्वारा ही हटाया जा सकता है ।

Remaining members - 6 years term. They can remain appointed till the age of 62 years. The salary of the Election Commission is equal to that of the Supreme Court of India. The Chief Election Commissioner can be removed only by the General Assembly.

निर्वाचन आयोग के पास विधानसभा लोकसभा, राज्‍यसभा और राष्‍ट्रपति आदि के चुनाव से संबंधित सत्‍ता होती है।

The Election Commission has the power related to the elections of the Legislative Assembly, Lok Sabha, Rajya Sabha and President etc.

प्रथम चुनाव आयोग सुकुमार सेन थे भारत के पहली महिला निर्वाचन आयोग बी.एस. रमा देवी थी।

The first Election Commissioner was Sukumar Sen. The first woman Election Commissioner of India was B.S. Rama Devi.

मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त का वेतन- 2 लाख 50 हजार रूपये होता है।

Salary of the Chief Election Commissioner is Rs 2 lakh 50 thousand.

वर्तमान में भारत के मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त श्री ज्ञानेश कुमार है। यह भारत के 26वें चुनाव आयुक्‍त हैं।

The current Chief Election Commissioner of India is Shri Gyanesh Kumar. He is the 26th Election Commissioner of India.

अब तक भारत के मुख्‍य चुनाव आयुक्‍तों की सूची निम्‍नानुसार है अध्‍यक्षों की सूची

The list of Chief Election Commissioners of India till now is as follows: List of Chairmen

1

सुकुमार सेन

21 मार्च 1950

19 दिसंबर 1958

2

के. वीके सुंदरम

20 दिसंबर 1958

30 सितम्बर 1967

3

एस. पी. सेन वर्मा

1 अक्टूबर 1967

30 सितम्बर 1972

4

डॉ. नागेन्द्र सिंह

1 अक्टूबर 1972

6 फरवरी 1973

5

टी. स्वामीनाथन

7 फरवरी 1973

17 जून 1977

6

एस. एल शकधर

18 जून 1977

17 जून 1982

7

आरे के. त्रिवेदी

18 जून 1982

31 दिसंबर 1985

8

आर. वी.एस पेरी शास्त्री

1 जनवरी 1986

25 नवंबर 1990

9

वी एस रामादेवी

26 नवंबर 1990

11 दिसंबर 1990

10

टी. एन. शेषन

12 दिसम्बर 1990

11 दिसंबर 1996

11.

एम. एस. माशूक

12 दिसंबर 1996

13 जून 2001

12

जे. एम. लिंगदोह

14 जून 2001

7 फरवरी 2004

13

टी. एस. कृष्णमूर्ति

8 फरवरी 2004

15 मई 2005

14

बी. बी. टंडन

16 मई 2005

29 जून 2006

15

एन. गोपालस्वामी

30 जून 2006

20 अप्रैल 2009

16

नवीन चावला

21 अप्रैल 2009

29 जुलाई 2010

17

एस. वाई कुरैशी

30 जुलाई 2010

10 जून 2012

18

वी एस संपत

11 जून 2012

15 जनवरी 2015

19

एच. एस. ब्रह्मा

16 जनवरी 2015

18 अप्रैल 2015

20

डॉ. नसीम जैदी

19 अप्रैल 2015

5 जुलाई 2017

21

अचल कुमार ज्योति

6 जुलाई 2017

22 जनवरी 2018

22

ओम प्रकाश रावत

23 जनवरी 2018

1 दिसंबर 2018

23

सुनील अरोड़ा

2 दिसंबर 2018

12 अप्रैल 2021

24

सुशील चंद्रा

13 अप्रैल 2021

14 मई 2022

25

राजीव कुमार

15 मई 2022

18 फरवरी 2025

 

19 फरवरी 2025 से 26 जनवरी 2029 तक श्री ज्ञानेश कुमार भारत के मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त रहेंगे।

Shri Gyanesh Kumar will be the Chief Election Commissioner of India from 19 February 2025 to 26 January 2029.

सबसे कम कार्यकाल वाले मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त वी.एस. रमादेवी और ओमप्रकाश रावत रहे हैं।

The Chief Election Commissioners with the shortest tenures have been VS Ramadevi and Om Prakash Rawat.