Union Public Service Commission

Sep 2, 2025 - 14:16
 0  3229

भारत में सुपीरियर सिविल सर्विसेस के संबंध में लॉर्ड ली की अध्‍यक्षता में रॉयल कमीशन ने सन् 1924 में प्रस्‍तुत अपनी रिपोर्ट में लोकसेवा आयोग के गठन की सिफारिश की थी

The Royal Commission on Superior Civil Services in India, headed by Lord Lee, in its report submitted in 1924 recommended the formation of a Public Service Commission.

संघ लोकसेवा आयोग का वर्णन संविधान के भाग XIV के अनुच्‍छेद 315 से 323 तक में दिया गया है

The Union Public Service Commission is described in Articles 315 to 323 of Part XIV of the Constitution

लोक सेवा आयोग की स्‍थापना 1 अक्‍टूबर 1926 में हुई भारत के स्‍वतंत्र होने पर संवैधानिक प्रावधानों के तहत 26 अक्‍टूबर 1950 को लोक सेवा आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया गया। और स्‍वायत्‍ता प्रदान की गई। इसका प्रमुख कार्य केन्‍द्र तथा राज्‍य की लोकसेवा के लिए सदस्‍यों का चयन करना।

The Public Service Commission was established on 1 October 1926. After India became independent, the Public Service Commission was given constitutional status on 26 October 1950 under the constitutional provisions. And autonomy was granted. Its main function is to select members for the public service of the Center and the State.

संघ लोकसेवा आयोग में एक अध्‍यक्ष और 10 सदस्‍य होते है संविधान में इसके सदस्‍यों की संख्‍या निश्चित नहीं है इनकी नियुक्ति राष्‍ट्रपति द्वारा की जाती है।

The Union Public Service Commission consists of a Chairman and 10 members. The number of its members is not fixed in the Constitution. They are appointed by the President.

राष्‍ट्रपति संघ लोकसेवा आयोग के सदस्‍यों और अध्‍यक्ष की सेवाशर्तों का निर्धारण करते हैं कुल सदस्‍यों में से आधे सदस्‍यों को कम से कम 10 वर्षों तक काम करने का अनुभव प्राप्‍त होना चाहिए।

The President determines the terms and conditions of service of the Members and Chairman of the Union Public Service Commission. Half of the total members must have held office for at least ten years.

 

 

अध्‍यक्ष व सदस्‍यों का कार्यकाल -

 Tenure of office of Chairman and Members -

अध्‍यक्ष और सदस्‍य दोनों ही पदधारण करने से 6 वर्ष की अवधि तक या 65 वर्ष की आयु पूर्ण होने तक अपने पद पर रह सकते है।

Both the Chairman and the Members hold office for a term of six years from the date of assumption of office or until they attain the age of 65 years.

संघ लोकसेवा आयोग के अब तक अध्‍यक्ष-

Chairman of Union Public Service Commission till now-

लोकसेवा आयोग के प्रथम अध्‍यक्ष- सरॉसबार्कर 1926 में एवं संघ लोकसेवा आयोग के प्रथम अध्‍यक्ष- एच.के. कृपलानी 1947 में

First Chairman of Public Service Commission- Sarasbarkar in 1926 and First Chairman of Union Public Service Commission- H.K. Kripalani in 1947

पहला महिला संघ लोकसेवा अध्‍यक्ष- रोजमिलयन बाथ्‍यू (खरबुली) 1992 थी

First woman Union Public Service Commission president- Rosemilyan Bathew (Kharbuli) 1992

 

अब तक रहे अध्‍यक्षों की सूची- संघ लोकसेवा में

 List of Chairmen till date - in Union Public Service

1.  सर रॉस बार्कर - अक्टूबर 1926 से अगस्त 1932 तक

2.  सर डेविड पेट्री - अगस्त 1932 से 1936 तक

3.  सर आयर गॉर्डन - 1937 से 1942 तक

4.  सर एफडब्ल्यू रॉबर्टसन - 1942 से 1947 तक

5.  एच.के. कृपलानी - 1 अप्रैल 1947 से 13 जनवरी 1949 तक

6.  आरएन बनर्जी - 14 जनवरी 1949 से 9 मई 1955 तक

7.  एन. गोविंदराजन - 10 मई 1955 से 9 दिसंबर 1955 तक

8.  वी.एस. हेजमाडी - 10 दिसंबर 1955 से 9 दिसंबर 1961 तक

9.  बीएन झा - 11 दिसंबर 1961 से 22 फरवरी 1967 तक

10.              श्री के.आर. दामले - 18 अप्रैल 1967 से 2 मार्च 1971 तक

11.              राणाधीर चंद्र सरमा सरकार - 11 मई 1971 से 1 फरवरी 1973 तक

12.              अख़लाक़ुर रहमान किदवई - 5 फरवरी 1973 से 4 फरवरी 1979 तक

13.              एम.एल. शाहरे - 16 फरवरी 1979 से 16 फरवरी 1985 तक

14.              एचकेएल कपूर - 18 फरवरी 1985 से 5 मार्च 1990 तक

15.              जेपी गुप्ता - 5 मार्च 1990 से 2 जून 1992 तक

16.              रोज़ मिलियन बाथ्यू (खरबुली) - 23 सितंबर 1992 से 23 अगस्त 1996 तक

17.              एसजेएस छतवाल - 23 अगस्त 1996 से 30 सितंबर 1996 तक

18.              जेएम कुरैशी - 30 सितंबर 1996 से 11 दिसंबर 1998 तक

19.              सुरेंद्र नाथ - 11 दिसंबर 1998 से 25 जून 2002 तक

20.              पूर्ण चंद्र होता - 25 जून 2002 से सितंबर 2003 तक

21.              माता प्रसाद - सितंबर 2003 से जनवरी 2005 तक

22.              एसआर हाशिम - 4 जनवरी 2005 से 1 अप्रैल 2006 तक

23.              गुरबचन जगत - 1 अप्रैल 2006 से 30 जून 2007 तक

24.              सुबीर दत्ता - 30 जून 2007 से 16 अगस्त 2008 तक

25.              डीपी अग्रवाल - 16 अगस्त 2008 से अगस्त 2014 तक

26.              रजनी राजदान - 16 अगस्त 2014 से 21 नवंबर 2014 तक

27.              दीपक गुप्ता - 22 नवंबर 2014 से 20 सितंबर 2016 तक

28.              अलका सिरोही - 21 सितंबर 2016 से 3 जनवरी 2017 तक

29.              डेविड आर. सिमलीह - 4 जनवरी 2017 से 21 जनवरी 2018 तक

30.              विनय मित्तल - 22 जनवरी 2018 से 19 जून 2018 तक

31.              अरविंद सक्सेना (अभिनय) - 20 जून 2018 से 28 नवंबर 2018 तक

32.              अरविंद सक्सेना - 28 नवंबर 2018 से 6 अगस्त 2020 तक

33.              प्रदीप कुमार जोशी - 7 अगस्त 2020 से 4 अप्रैल 2022 तक

34.              डॉ. मनोज सोनी (अभिनय) - 5 अप्रैल 2022 से 16 मई 2023 तक

35.              डॉ. मनोज सोनी - 16 मई 2023 से जुलाई 2024 तक

36.              प्रीति सूडान - 01 अगस्त 2024 से अप्रैल 2025 तक

 

वर्तमान में 14 मई 2025 से अजय कुमार संघ लोक सेवा आयोग के अध्‍यक्ष बनाये गए है। अजय कुमार भारतीय प्राशसनिक सेवा से सेवानिवृत्‍त अधिकारी है। यह रक्षा सचेत रह चुके है।

Presently, Ajay Kumar has been appointed as the Chairman of the Union Public Service Commission from 14 May 2025. Ajay Kumar is a retired officer from the Indian Administrative Service. He has been a Defense Alert.

राष्‍ट्रपति अध्‍यक्ष और सदस्‍यों को दु‍र्व्‍यवहार और कदाचार के आधार पर हटा सकते है। लेकिन कदाचार और दुर्व्‍यवहार की जांच उच्‍चतम न्‍यायालय भेजना होगी। आयोग एवं सदस्‍यों के कदाचार के संबंध में उच्‍चतम न्‍यायालय द्वारा भेजी गई जांच को मानने के लिए राष्‍ट्रपति बाध्‍य होगा।

The President can remove the Chairman and members on the grounds of misbehavior and misbehavior. But the investigation of misbehavior and misbehavior will have to be sent to the Supreme Court. The President will be bound to accept the investigation sent by the Supreme Court regarding the misbehavior of the Commission and the members.

संघ लोकसेवा आयोग के अध्‍यक्ष और सदस्‍यों को निम्‍नलिखित दो आधारों पर दुर्व्‍यवहार या कदाचार का दोषी ठहराया जाता है।

The Chairman and Members of the Union Public Service Commission are held guilty of misbehavior or misconduct on the following two grounds.

1. यदि वह भारत सरकार या राज्‍य सरकार की ओर से जारी की गई। संविधा में हितधारक हो।

If it is issued by the Government of India or the State Government. He is a stakeholder in the contract.

2. यदि वह किसी संविधा या करार में होने वाले लाभ में भागीदार हो।

If he is a partner in the profits arising from any contract or agreement.

 

संघ लोकसेवा आयोग की सदस्‍य व अध्‍यक्ष की पुन: नियुक्ति -

Re-appointment of Member and Chairman of Union Public Service Commission -

1. कार्यकाल समाप्‍त हो जाने के पश्‍चात् वह दोबारा नियुक्‍त नहीं किए जाएंगे।

He will not be reappointed after the completion of his term.

2. अध्‍यक्ष अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद संघ अथवा किसी भी राज्‍य सरकार के अधीन किसी भी नियोजन के लिए पात्र नहीं होंगे।

The Chairman shall not be eligible for any employment under the Union or any State Government after completion of his term of office.

3. सदस्‍य संघ लोकसेवा आयोग या राज्‍य लोकसेवा आयोग का अध्‍यक्ष होने के लिए पात्र होगा। पर वह भारत सरकार या किसी राज्‍य के अधीन किसी भी नियोजन का पात्र नहीं होगा।

A member shall be eligible to become the Chairman of the Union Public Service Commission or the State Public Service Commission. But he shall not be eligible for any employment under the Government of India or any State.

 

Salary-वेतन-

आयोग के अध्‍यक्ष व सदस्‍यों के वेतन, भत्‍ते, और पेंशन भारत की संचित निधि पर भारित होती है। इसका अर्थ है कि संसद में इस मुद्दे पर मतदान नहीं हो सकता।

The salaries, allowances and pension of the chairman and members of the commission are charged on the Consolidated Fund of India. This means that this issue cannot be voted upon in Parliament.

संघ लोकसेवा आयोग के अध्‍यक्ष और सदस्‍यों के वेतन 3 गुना बड़ा दिए गए हैं अब अध्‍यक्ष को 2 लाख 50 हजार रूपये और सदस्‍यों को 2 लाख 25 हजार रूपये वेतन दिया जाता है।

The salaries of the Chairman and members of the Union Public Service Commission have been increased 3 times. Now the Chairman is paid Rs 2 lakh 50 thousand and the members are paid Rs 2 lakh 25 thousand.