तृतीय पंचवर्षीय योजना

Aug 3, 2025 - 15:36
 0  3229

 

तृतीय पंचवर्षीय योजना- (1961-66)

Third Five Year Plan- (1961-66)

इसे गाडगिल योजना भी बोला जाता है। यह योजना आत्‍मनिर्भर अर्थव्‍यवस्‍था की थीम पर थी।

 It is also called the Gadgil scheme. This scheme was on the theme of self-reliant economy.

अध्‍यक्ष- जवाहरलाल नेहरू President- Jawaharlal Nehru

उपाध्‍यक्ष- डी.आर. गाडगिल Vice President- D.R. Gadgil

प्रारूप- जवाहरलाल नेहरू Format- Jawaharlal Nehru

आदर्श वाक्‍य- आत्‍मनिर्भर और स्‍वास्‍थायी अर्थव्‍यवस्‍था

 Motto: Self-reliant and sustainable economy

लक्ष्‍य वृद्धिदर- 5.6 प्रतिशत Target growth rate – 5.6 percent

वास्‍तविक वृद्धिदर- 2.4 प्रतिशत

 Real growth rate – 2.4 percent

कुल बजट- 75 करोड़ रूपये

 Total Budget- Rs 75 crore

मॉडल- यह योजना हरौंड- डॉमर तथा सुखमयी चक्रवर्ती का आगत-निर्गत मॉडल पर आधारित थी।

Model- This scheme was based on the input-output model of Haround-Domar and Sukhamoyee Chakraborty.

तीसरी पंचवर्षीय योजना में सर्वाधिक बजट कृषि और सिंचाई के लिए रखा गया था। In the third five-year plan, the maximum budget was kept for agriculture and irrigation.

 

तीसरी पंचवर्षीय योजना के कार्यक्रम और जो उपलब्धियां प्राप्‍त हुई -  Programmes of the Third Five Year Plan and the achievements made -

1.  बॉकारो लौह एवं इस्‍पात उद्योग की स्‍थापना (सोवियत संघ ) की मदद से की गई।

 Bokaro Iron and Steel Industry was established with the help of (Soviet Union).

2. यूनिट ट्रस्‍टऑफ इंडिया (यू.पी.आई) की स्‍थापना सन् 1964 .

 Unit Trust of India (UPI) was established in 1964

3. भारतीय औद्योगिक बैंक की स्‍थापना। (आई. डी.आई 1964 में) Establishment of Industrial Bank of India (IDI in 1964)

4. भारतीय खाद्य निगम एफ.सी.आई की स्‍थापना 1965 में।

Food Corporation of India (FCI) was established in 1965.

5. पंचायत चुनाव शुरू किए गए। . Panchayat elections were started.

6. पहली बार भारत ने (आई. एम. एफ से पैसा उधार लिया।)

For the first time India (borrowed money from the IMF.)

7. रूपये का अवमूल्‍यन 1966 में पहली बार किया गया।

The rupee was devalued for the first time in 1966.

8. राज्‍य बिजली बोर्ड और राज्‍य माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड का गठन किया गया। State Electricity Board and State Secondary Education Board were constituted.

9. राज्‍य सड़क परिवहन निगमों का गठन किया गया।

 State road transport corporations were formed.

 

यह योजनाओं सर्वाधिक असफल योजनाओं में रही।

 This scheme was among the most unsuccessful schemes.

 

योजना अवकाश 1966- 69

Plan Holidays 1966- 69

तीसरी योजना के बुरी तरह से असफल हो जाने के कारण सरकार को योजना अवकाश घोषित करना पड़ा।

 Due to the miserable failure of the Third Plan the Government had to declare a plan holiday.

1.  1966-69 तक वार्षिक योजनाएं लाई गई

 Annual plans were introduced from 1966-69

2.  1966-67 में हरित क्रांति हुई। जिसके प्रेरणाता एम.एस.स्‍वामीनाथन थे।  Green Revolution took place in 1966-67. Its inspiration was M.S. Swaminathan.

3.  हरित क्रांति से प्रभावित फसले गेहूं और चावल थी। गेहूं की फसल पंजाब में सर्वाधिक पंजाब में होने लगी।

 The crops affected by the Green Revolution were wheat and rice. The wheat crop was grown the most in Punjab.