Primary / primary / main memory-
प्राथमिक /प्राइमरी/मुख्य मैमोरी-
Primary / primary / main memory-
प्राइमरी मैमोरी एक प्रकार की कम्प्यूटर मैमोरी है जिसे सीपीयू के द्वारा सीधे एक्सेस किया जा सकता है इसे प्राइमरी स्टारेज के नाम से भी जाना जाता है प्राइमरी मैमोरी सैमीकंडेक्टर (अर्थचालक) पदार्थ से बनी होती है यह बहुत कम मात्रा में डेटा को एकत्रित कर पाती है प्राइमरी मैमोरी का साइज लगभग 4GB होता है प्राइमरी मैमोरी वॉलेटाइल और नॉन वॉलेटाइल दोनों प्रकार की होती है
Primary memory is a type of computer memory that can be directly accessed by the CPU. It is also known as primary storage. Primary memory is made of semiconductor material and can store very small amounts of data. The size of primary memory is approximately 4GB. Primary memory comes in both volatile and non-volatile types.
वॉलेटाइल/ अस्थायी - यह मैमोरी कम्प्यूटर के ऑन रहने तक ही डेटा को स्टोर करती है कम्प्यूटर के बंद होते ही यह डेटा अपने आप डिलीट हो जाता है
Volatile/Temporary - This memory stores data only while the computer is on. The data is automatically deleted when the computer is turned off.
नॉन वॉलेटाइल / स्थायी - यह वह मैमोरी है जो डेटा को हमेशा के लिए स्टोर करती है। इस मैमोरी के दो प्रकार है
Non-volatile/Permanent - This is memory that stores data permanently. There are two types of this memory:
रैम (RAM) – रैण्डम एक्सिस मैमोरी
RAM (Random Access Memory)
रैम का पूरा नाम रैण्डम एक्सिस मैमोरी होता है रैम में डेटा कम्प्यूटर के ऑन होने तक ही रहता है कम्प्यूटर के बंद होने पर डेटा डिलीट हो जाता है। इसलिए इसे वॉलेटाइल मैमोरी भी कहा जाता है।
RAM stands for Random Access Memory. Data in RAM remains only while the computer is on; it is deleted when the computer is turned off. Therefore, it is also called volatile memory.
रैम के प्रमुख तीन प्रकार होते है-
There are three main types of RAM-
Dynamic Ram - इसे DRAM कहा जाता है रैम में सबसे अधिक साधारण DRAM है इसे जल्दी-जल्दी रिफ्रेश करने की आवश्यकता पड़ती है बार-बार रिफ्रेश होने के कारण यह पहले की विषय वस्तु को मिटा देती है। और इस वजह से इसकी गति कम हो जाती है।
Dynamic RAM - This is called DRAM. It is the most common type of RAM. It requires frequent refreshes. Due to frequent refreshes, it erases previous content. This reduces its speed.
Synchronous ram - DRAM की अपेक्षा ज्यादा तेज है इसकी तेज गति के कारण यह सीपीयू की घड़ी की गति के अनुसार सिफ्रेश होती है यह DRAM की अपेक्षा डाटा को तेजी से स्थानांतरिक करती है Synchronous RAM - faster than DRAM. Due to its faster speed, it refreshes according to the CPU clock speed. It transfers data faster than DRAM.
Static RAM- यह रैम कम रीफ्रेश होती है कम रीफ्रेश होने के कारण यह डाटा को मैमोरी में अधिक समय तक रखता है डीरैम की अपेक्षा यह अधिक तेज एवं महंगी होती है।
Static RAM - This RAM is refreshed less frequently. Due to less refresh rate, it keeps the data in the memory for a longer time. It is faster and more expensive than DRAM.
ROM (रीड ओनली मैमोरी)
ROM (Read Only Memory)
इसका पूरा नाम रीड ओनली मैमोरी है यह हमेशा डेटा को संरक्षित करके रखती है इसलिए इसे नॉन-वोलेनटाइल मैमोरी कहा जाता है रोम का उपयोग सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में किया जाता है रोम के मुख्य उदाहरण निम्नानुसार है-
ROM, its full name is Read Only Memory. It always keeps the data protected, hence it is called non-volatile memory. ROM is used in all types of electronic devices. The main examples of ROM are as follows-
PROM - (PROG RAMMABLE READ ONLY MEMORY ) यह एक ऐसी मैमोरी इसमें एक बार डाटा संग्रह होने के बाद इन्हें मिटाया नहीं जा सकता और न ही परिवर्तित किया जा सकता है ।
PROM - (PROG RAMMABLE READ ONLY MEMORY) This is a memory in which once the data is stored, it cannot be erased or changed.
EPROM ( ERASABLE PROGRAMMABLE READ ONLY MEMORY) यह प्रोम की तरह की होता है लेकिन इसमें संग्रहीत प्रोग्राम को पराबैंगनी किरणों के द्वारा ही मिटाया जा सकता है और नई प्रोग्राम संग्रहीत किए जा सकते है ।
EPROM (ERASABLE PROGRAMMABLE READ ONLY MEMORY) It is like PROM but the programs stored in it can be erased only by ultraviolet rays and new programs can be stored.
EEPROM (Electrically Erasable Programmable Read-Only Memory) यह एक नई ई- ईप्रोम भी है इसमें मैमोरी से प्रोग्राम को विद्युतीय विधि से मिटाया जा सकता है ।
EEPROM (Electrically Erasable Programmable Read-Only Memory) This is also a new EEPROM in which the program can be erased from the memory electrically.