secondary memory
सैकंडरी मैमोरी के निम्न प्रकार है –
There are following types of secondary memory –
फ्लॉपी डिस्क-
Floppy Disk
यह एक प्रकार का ऑप्टिकल स्टोरेज मिडिया है फ्लॉपी डिस्क माइलर की बनी होती है । इसके दोनों ओर चुंबकीय पदार्थ का लेख होता है फ्लॉपी डिस्क का साइज 3.5 इंच होता है इसकी भंडारण क्षमता 1.44 मेगाबाइट होती है फ्लॉपी डिस्क को कम्प्यूटर से जुड़े फ्लॉपी डिस्क ड्राइव FDD से जोड़कर रीड और राइड किया जाता है।
Floppy Disk - This is a type of optical storage media. Floppy disks are made of Mylar. They have magnetic material on both sides. The size of a floppy disk is 3.5 inches and its storage capacity is 1.44 megabytes. Floppy disks are read and written by connecting them to a floppy disk drive (FDD) connected to the computer.
हार्ड डिस्क ड्राइव-
Hard Disk Drive
HDD इसे विंचेस्टर डिस्क भी कहा जाता है कम्प्यूटर के एक मैग्नेटिक स्टोरेज है आम तौर पर हार्डडिस्क बड़ी स्टोरेज क्षमता होती है हार्ड की ड्राइव क्षमता आमतौर पर जीवी या टीवी में होती है Hard Disk Drive - HDD, also known as Winchester Disk, is a magnetic storage device in a computer. Hard disks generally have large storage capacities. Hard drive capacity is usually measured in GB or TV.
सॉलिड स्टेट ड्राइव SSD –
Solid State Drive (SSD)
सॉलिड स्टेट ड्राइव को हार्ड डिस्क ड्राइव का रासायनिक संस्करण कहा जा सकता है। सॉलिड स्टेट ड्राइव हार्ड ड्राइव से ज्यादा तेज काम करती है इसलिए SSD ड्राइव HDD की तुलना में डेटा को तेजी से रीड राइड करती है। SSD में HDD की तरह मैकेनिकल प्लांट नहीं होता है इसलिए एक पुरानी SSD भी हार्डडिस्क की तुलना में अधिक तेजी से काम करती है।
Solid State Drive (SSD) - A solid state drive is a chemical version of a hard disk drive. Solid state drives operate faster than hard drives, so SSDs read and process data faster than HDDs. SSDs don't have the mechanical components of HDDs, so even an older SSD can still perform faster than a hard disk.
कॉम्पैक्ट डिस्क- CD –
Compact Disc (CD)
प्लास्टिक से निर्मित फ्लैट और गोल ऐलोकेट असेम्बल मीडिया है इसका प्रयोग मुख्य रूप से सॉफ्टवेयर प्रोग्राम को स्टोर करने के लिए किया जाता है सीडी के डेटा को सीडी ड्राइव की मदद से रीड राइड किया जाता है एक सीडी में 700 एमबी तक का डेटा स्टोर किया जा सकता है इसके दो प्रकार है-
Compact Disc (CD) is a flat, round, allocatable assembled media made of plastic. It is primarily used to store software programs. Data on a CD is read and accessed using a CD drive. A single CD can store up to 700 MB of data. It has two types:
1. CD-RW - इसे रि-राइटेबल डिस्क कहा जाता है इसे कई बार पुन: आरंभ किया जा सकता है।
CD-RW – This is called a rewritable disc and can be reprocessed multiple times.
2. CDR - इसे राइट एनेबल डिस्क (लिखने योग्य डिस्क) कहते है इसे एक बार राइट कर कई बार रीड किया जा सकता है।
CDR - It is called write-enabled disk. It can be written once and read multiple times.
डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क- (DVD) –
Digital Versatile Disc (DVD) –
यह सीडी के सामान होती है इसकी स्टोरेज क्षमता कई गुना ज्यादा होती है सामान्य रूप से एक वेरियंट 4.7 जीबी स्टोरेज क्षमता होती है कुछ डीवीडी में दोनों ओर डेटा संग्रह होता है जिसे डबल साइड डीवीडी कहा जाता है डबल साइड डीवीडी की क्षमता 17 जीबी तक होती है इसका ब्लू डेटा संस्करण 128 जीबी स्टोर कर सकता है। डीवीडीआर और डीवीडीआरडब्ल्यू प्रारूप में भी डीवीडी उपलब्ध होती है ।
It is similar to a CD, but its storage capacity is many times greater. Typically, one variant has a storage capacity of 4.7 GB. Some DVDs have data storage on both sides, which is called double-sided DVD. The capacity of a double-sided DVD is up to 17 GB. Its Blu-ray disc version can store 128 GB. DVDs are also available in DVDR and DVDRW formats.
पेन ड्राइव-
Pen drive-
पेन ड्राइव एक रिमूबवल फ्लैश मैमोरी ड्राइव है जो यूएसबी पोर्टस् से जुड़ा हुआ है यह कॉम्पैलेक्स और प्ले ऑनलाइन है पेन ड्राइव का उपयोग फाइलों को संग्रहीत करने और एक कम्पयुटर के दूसरे कम्पयूटर पर डेटा स्थानांतरिक करने के लिए किया जाता है पेन ड्राइव अलग मैमोरी क्षमता वाली होती है
जैसे- 4जीबी, 8 जीबी, 16 जीबी, 32 जीबी 64 जीबी, एवं 128 जीबी आदि।
Pen drive is a removable flash memory drive that is connected to USB ports. It is complex and plays online. Pen drives are used to store files and transfer data from one computer to another. Pen drives come in different memory capacities like 4GB, 8GB, 16GB, 32GB, 64GB, and 128GB etc.
रजिस्टर - कम्प्यूटर की सबसे छोटी मेमोरी होती है और काफी तेज होती है रजिस्टर का प्रयोग सीपीयू के द्वारा बहुत सारे कार्यों को पूरा करने के लिए किया जाता है।
Registers – This is the smallest memory of a computer and is very fast. Registers are used by the CPU to perform many tasks.
जब हम कोई इनपुट कम्प्यूटर को देते है तो ये इनपुट रजिस्टर में स्टोर हो जाते है और कम्प्यूटर के प्रोसेसिंग के बाद जो आउटपुट मिलता है वो भी रजिस्टर से ही प्राप्त होता है तो हम कह सकते है कि रजिस्टर का प्रयोग सीपीयू के द्वारा डाटा को प्रोसेस करने के लिए किया जाता है। When we give any input to the computer, these inputs get stored in the register and the output obtained after processing by the computer is also obtained from the register, so we can say that the register is used by the CPU to process the data.
यह मुख्य मेमोरी का हिस्सा बिलकुल नहीं है यह मेमोरी अस्थायी डेटा और निर्देशों को स्टोर करती है जिन निर्देशों का उपयोग तुरंत किसी कार्य को करने के लिए किया जाता है।
This is not a part of the main memory at all. This memory stores temporary data and instructions which are used to perform a task immediately.
कम्प्यूटर के कार्य करने की स्पीड उसमें मौजूद रजिस्टर की संख्या पर निर्भर करती है अर्थात् कम्प्यूटर में जितने ज्यादा रजिस्टर होंगे उतनी ही ज्यादा कंम्प्यूटर की स्पीड होगी।
The speed of a computer depends on the number of registers present in it, that is, the more registers a computer has, the higher will be its speed.
रजिस्टर कई प्रकार के होते है- जैसे - एड्रेस रजिस्टर, प्रोग्राम काउंटर और डेटा रजिस्टर आदि।
There are many types of registers – such as address register, program counter and data register etc.
डाटा रजिस्टार- यह एक बिट 16 रजिस्टर है जिसका उपयोग सीपीयू के द्वारा प्रोसेस किए जाने वाले ऑपरेन्टश को स्टोर करने के लिए किया जाता है।
Data Register – This is a 16 bit register which is used to store the operands processed by the CPU.
प्रोग्राम काउंटर- प्रोग्राम काउंटर एक 16 बिट रजिस्टर होता है जो एक्जूकट होने वाली अगली निर्देश के एड्रेस को स्टोर करके रखता है। Program Counter- Program counter is a 16 bit register that stores the address of the next instruction to be executed.
एड्रेस रजिस्टर- यह एक 12 बिट रजिस्टर है जिसका इस्तेमाल मेमोरी लोकेशन के एड्रेस को स्टोर करने के लिए किया जाता है।
Address Register – It is a 12 bit register which is used to store the address of a memory location.