Women's T20 World Cup -
महिला टी20 वर्ल्ड कप –
Women's T20 World Cup -
सर्वप्रथम महिला टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत 2009 में हुई थी । टी20 वर्ल्ड कप को ऑस्ट्रेलिया ने 6 बार न्यूजीलैंड इंग्लैंड, और वेस्टइंडीज ने एक-एक बार जीता है।
The first Women's T20 World Cup was held in 2009. Australia has won the T20 World Cup six times, New Zealand, England, and the West Indies have won it once each.
2009 इंग्लैंड में आयोजित हुआ इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर यह कप जीता ।
2009 Held in England, England won this cup by defeating New Zealand.
2010 वैस्टइंडीज में आयोजित हुआ ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर यह कप जीता ।
2010 Held in West Indies, Australia won the cup by defeating New Zealand.
2012 श्रीलंका में आयोजित हुआ ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराकर यह कप जीता।
Held in Sri Lanka in 2012, Australia won the cup by defeating England.
2014 बांग्लादेश में आयोजित हुआ ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराकर यह कप जीता ।
Held in Bangladesh in 2014, Australia won the cup by defeating England.
2016 भारत में आयोजित हुआ वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर यह कप जीता
2016 Held in India, West Indies won the cup by defeating Australia
2018 में वेस्टइंडीज में आयोजित हुआ ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराकर यह कप जीता ।
Held in the West Indies in 2018, Australia won the cup by defeating England.
2020 ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुआ ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर यह कप जीता ।
Held in Australia in 2020, Australia won the cup by defeating India.
2022 दक्षिण अफ्रीका में आयोजित हुआ ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर यह कप जीता
2022 Held in South Africa, Australia won the cup by defeating South Africa.
2024 में बांग्लादेश में आयोजित हुआ न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर यह कप जीता।
Held in Bangladesh in 2024, New Zealand won the cup by defeating South Africa.
2026 का महिला टी20 वर्ल्ड कप इंग्लैंड में खेला जाएगा। फाइनल मैच लॉर्डस में हुआ इस टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें हिस्सा लेगी।
The 2026 Women's T20 World Cup will be played in England. A total of 12 teams will participate in the tournament, with the final match taking place at Lord's.