word processors  

Oct 13, 2025 - 15:36
 0  3229

वर्ड प्रोसेसर word processors

 

वर्ड प्रोसेसर को माइक्रोसॉफ्ट वर्ड भी कहा जाता है। The word processor is also called Microsoft Word.

इसके द्वारा आप पत्र, रिज्‍यूम, रिपोर्ट तथा घोषणाएं आदि बना सकते है।

 Through this you can create letters, resumes, reports and announcements etc.

 

वर्ड प्रोसेसर की विशेषताएं-

Features of word processor-

 

1.सम्‍पादन विशेषता- किसी भी प्रकार का मूल-सुधार आसानी से किया जा सकता है। Editing feature – Any kind of basic correction can be done easily.

2.स्‍थायी संचयन सुविधा- दस्‍तावेजों को जब तक चाहें तक तब संचित रखा जा सकता है। Permanent storage facility – Documents can be stored for as long as desired.

3.फॉर्मेटिंग विशेषताएं- टंकित पाठ्य को किसी भी रूप या पद्धति में रूपान्‍तरित किया जा सकता है। Formatting Features – Typed text can be transformed into any form or style.

4.ग्राफिक्‍स- दस्‍तावेजों में ग्राफिक्‍स को भी सम्मिलित किया जा सकता है। Graphics – Graphics can also be included in documents.

5.फाइण्‍ड एण्‍ड रिप्‍लेस- समूचे डॉक्‍यूमेन्‍ट में कोई भी खास शब्‍द उसे रिप्‍लेस किया जा सकता है। Find and Replace – Any specific word in the entire document can be replaced.

6.थिसॉरस- थिसॉरस का उपयोग कर, किसी शब्‍द के स्‍थान पर इसका कोई भी पर्यायवाची शब्‍द प्रयोग किया जा सकता है। Thesaurus- Using thesaurus, any synonym of a word can be used in place of it.

7.हेडर एण्‍ड फुटर- किसी डॉक्‍यूमेंट में प्रत्‍येक पृष्‍ठ के शीर्ष या आधार पर एक हेडर या फुटर प्रिन्‍ट किया जा सकता है। Header and Footer – A header or footer can be printed at the top or bottom of each page in a document.

8.पेज ओरिएण्‍टेशन- दो प्रकार के पेज ओरिएण्‍टेशन होते है। .Page Orientation- There are two types of page orientation.

पोट्रेट- उदग्र पृष्‍ठ Portrait - Vertical

लैण्‍डस्‍केप- क्षैतिज पृष्‍ठ landscape- horizontal page

9.स्‍पेक चेक- यह स्‍पेलिंग मिस्‍टेक (वर्तनी सम्‍बन्‍धी गलतियां) को चेक करने के साथ ही अशुद्ध शब्‍दों के लिए संभावित विकल्‍प भी सुझाता है। Spell Check – It checks for spelling mistakes and also suggests possible alternatives for misspelled words.

10.मेल मर्ज- यह एक ऐसी सुविधा है जो बड़ी मात्रा में कम या अधिक समान टैक्‍स्‍ट वाले लेटर्स/डॉक्‍यूमेण्‍ट्स को मेल मरने को सुविधा प्रदान करता है। Mail Merge – This is a facility that allows mailing large quantities of letters/documents containing more or less similar text.

11.बुलेट्स एवं नम्‍बरिंग- इसके द्वारा टैक्‍स्‍ट में आवश्‍यकता पढ़ने पर बुलेट्स एवं नम्‍बरिंग का प्रयोग किया जा सकता है। Bullets and Numbering – Through this, bullets and numbering can be used as per requirement in the text.

12.टेबल- एमएस वर्ड में टेबल (सारणी्) भी बनाया जा सकता है। Table- Table can also be created in MS Word.